करनाल के थाना सै0 32-33 में दर्ज हत्या के मामले में हत्यारोपी गिरफ्तार

59
हत्या के मामले में हत्यारोपी गिरफ्तार

करनाल/सोहन पोरिया
करनाल के थाना सै0 32-33 में 17 अक्तुबर को हत्या की वारदात के संबंध में सुचना प्राप्त हुई, जिसपर हत्या की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया, मृतक की पहचान सोनू वासी बिहार के रूप में हुई। मामले में जांच करते हुए जिला पुलिस की क्राइम युनिट सी.आई.ए-2 की टीम द्वारा ए.एस.आई. देवीदयाल की अध्यक्षता में मामले की कड़ीयों को जोड़ते हुए 9 नवंबर को गुप्त सुचना के आधार पर आरोपी मोनू पुत्र पंचान्न दास वासी केहूनिया थाना प्राणपूर जिला कटिहार, बिहार को मेरठ रोड़ करनाल से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। इस संबंध में अनुसंधान अधिकारी देवीदयाल ने बताया कि आरोपी से पूछताछ पर सामने आया कि मृतक सोनू आरोपी का भाई था और दोनों भाईयों में काफी दिनों से अनबन चल रही थी व 17 अक्तुबर को आरोपी द्वारा अपने भाई का गला दबाकर उपरोक्त वारदात को अंजाम दिया गया था। आरोपी को अदालत के सामने पेश किया गया, जहां से अदालत के आदेशानुसार उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।