यमुनानगर/मोहित वर्मा
पंजाब नैशनल बैंक के सहायक महा प्रबंधक एम सी सी हैड रवि रंजन ने बताया आज पी एन बी एम एस एम ई आउटरीच प्रोग्राम 2025 का शुभारम्भ पंजाब नैशनल बैंक औद्योगिक एरिया मानकपुर में हुआ जिस का उदघाटन घनश्याम दास अरोड़ा विधायक यमुनानगर ने किया। पी एन बी एम एस एम ई आउटरीच प्रोग्राम 2025 का शुभारम्भ करने का पंजाब नैशनल बैंक का एक ही सपना है कि हर उद्योग करने वाले को ऋण सुविधा मिले।
बैंक ने आए हुए ग्राहकों से सुझाव भी मांगे ताकि जो आप सुझाव देंगे वो हमारा मार्गदर्शन होगा। पंजाब नैशनल बैंक का सपना है कि हर जरूरतमंद व्यक्ति को ऋण मिल सके। इस कार्य को करने के लिए पूरे भारत वर्ष में 150 स्थानों पर आज जगह जगह पर पंजाब नैशनल बैंक की ओर से शिविर लगाए गये और यमुनानगर में मौके पर ही 54 ग्राहकों से 102 करोड़ रुपये के ऋण एप्लीकेशन प्राप्त किए।
इस अवसर पर विधायक घनश्याम दास ने अपने सम्बोधन में कहा कि ये सब से खुशी की बात है कि एक करोड़ के ऋण के लिए भी GST के नंबर की जरूरत नहीं। सब से ज्यादा रोजगार एम एस एम ई देता है जिसमें बैंक का पूरा योगदान रहता है। इसलिए सभी को इसका लाभ मिलना चाहिए। पंजाब नैशनल बैंक पहला स्वदेशी बैंक है। वर्तमान में सभी प्रकार के भुगतान बैंको के माध्यम से हो रहे हैं। इस लिए सभी व्यक्ति बैंकों के साथ जुड़ें। पीएनबी ये बहुत ही सराहनीय कार्य कर रहा है। इस लिये इसका भरपूर लाभ उठाएँ।
इस समारोह में विभिन्न एसोसिएशन से आए हुए अतिथि राजकुमार चावला, पवन सोनी, रजत गुप्ता ने कार्यक्रम की बहुत सराहना की। इस कार्यक्रम में शहर के सी ए अजय अग्रवाल, संयम मदान ,सतीश भाटिया, अनुपम गुप्ता, कमल भाटिया, विनय गोयल आदि ने भाग लिया। परवीन अजमानी, देव राज, सतिंद राठौर, संजीव सूरी,राजन सिंह रावत,विकास शर्मा, नेहा कपूर उपस्थित थे।