करनाल/सोहन पोरिया
निसिंग थाना प्रभारी जगदीश कुमार को नशा तस्करी के संबंध में सुचना प्राप्त हुई, जिसपर उन्होंने अपनी टीम के साथ योजनाबद्व तरीके से कार्यवाही करते हुए कतलाहेड़ी रोड़ पर नाकाबंदी करके एक आल्टो कार में दो आरोपियों 1. रजविन्द्र सिंह पुत्र गुरचरण सिंह और 2. जसबीर पुत्र रेशम सिंह वासी जिला पटियाला, पंजाब को काबू किया गया। पुलिस टीम द्वारा आरोपी के कब्जे से 31 किलो 250 ग्राम चुरापोस्त बरामद की गई।
इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी जगदीश कुमार ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ थाना निसिंग में एन.डी.पी.एस. एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया। उन्होंने कहा कि पूछताछ पर आरोपियों ने बताया कि वह नशे की इस खेप को रामपूरा यु.पी. से लेकर आए थे और उन्हें इस खेप को पटियाला लेकर जाना था। उन्होंने कहा कि 11नवंबर को दोनों आरोपियों को जिला अदालत में पेशकर पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा व रिमांड रिमांड के दौरान आगामी जांच के लिए दोनों को यु.पी. लेकर जाया जाएगा।