करनाल/सोहन पोरिया
11 फरवरी को तीन आरोपियों द्वारा थाना शहर करनाल क्षेत्र में चार चमन में स्थित एक कोरियर की दूकान पर एक व्यक्ति के साथ मारपीट की गई व उस पर गोली चलाई गई थी। जिसकी सुचना पर पुलिस की टीमें मौके पर पहुंची और कोरियर आफिस के मालिक की शिकायत पर थाना शहर करनाल में मामला दर्ज किया गया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस की क्राइम युनिट सी.आई.ए-02 इन्चार्ज निरीक्षक प्रवीन कुमार को जांच सौंपी गई। जिन्होंने स.उप निरीक्षक सतीश कुमार की अध्यक्षता में टीम का गठन कर आरोपी अक्षित उर्फ अक्शु पुत्र विरेन्द्र सिंह वासी वार्ड नं0-15, करनाल, 02. अभिषेक उर्फ भोलू और 03. दीपक देशवाल पुत्रान निरंकार वासीयान गली नं0-14, कर्ण विहार, करनाल को गिरफ्तार किया गया।
इस संबंध में सी.आई.ए-02 प्रभारी निरीक्षक प्रवीन कुमार ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ पर आरोपीयों ने बताया कि पुरानी रंजिश के चलते उन्होंने उक्त वारदात को अंजाम दिया था और आरोपीयों से वारदात में प्रयोग हथियार बरामद करने के लिए आज सभी आरोपियों को जिला अदालत में पेशकर पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा।