करनाल/सोहन पोरिया
नशा मुक्त अभियान के तहत थाना रामनगर टीम द्वारा उप निरक्षक सोनू की अध्यक्षता में प्राप्त गुप्त सुचना के आधार पर छापामारी करके आरोपी सन्नी पुत्र बनारसी निवासी वाल्मिकी बस्ती, रामनगर, करनाल को थाना क्षेत्र में न्यू बाई पास पश्चिमी यमुना नहर से 504 ग्राम गांजा पोस्त सहित गिरफ्तार किया।
इस संबध में अनुसंधान अधिकारी ने बताया की आरोपी के खिलाफ एन.डी.पी.एस.एक्ट की धाराओं के तहत थाना रामनगर, करनाल में मुकदमा दर्ज किया गया। दौराने जांच में पाया गया कि आरोपी के खिलाफ पहले भी हत्या के प्रयास की धाराओं के तहत मामला दर्ज है। उन्होंने बताया की उक्त मामले में आरोपी को जिला अदालत में सामने पेश कर जेल भेजा जाएगा।