एमएसएमई के लोन वितरण के लिए मांगे गए सुझाव

17

यमुनाननगर/सोहन पोरिया
चमन लाल प्रेसिडेंट आल इंडिया पंजाब नेशनल बैंक पेंशनर्स एंड रिटायरीज एसोसिएशन यमुना नगर सर्कल ने बताया कि पंजाब नेशनल बैंक एम सी सी के हेड रवि रंजन ने रिटायर्ड प्रतिनिधियों को हाउसिंग ऋण वितरण और एम एस एम ई के ऋण वितरण के लिए सुझाव मांगे कि किस प्रकार सभी लोगों को मकान का ऋण और एम एस एम ई का ऋण दिया जा सके।

क्योंकि आप सभी के पास 35/40 साल का तजुर्बा हे आप के सुझाव हमारा मार्गदर्शन होगा,पंजाब नेशनल बैंक का सपना हे कि हर का अपना घर हो। इस कार्य को करने के लिए पूरे भारत वर्ष में 7 फरवरी(मकान का ऋण)और ,8 फरवरी (मकान का ऋण) और 13 फरवरी (MSME LOAN) को जगह जगह पंजाब नेशनल बैंक की ओर शिविर लगाए जाएंगे और मौके पर ही हाउसिंग ऋण और एम एस एम ई के ऋण स्वीकृत किए जाएंगे

एसोसिएशन की तरफ से केंद्रीय संगठन सचिव आर के वोहरा, पैटर्न हरजीत लांबा ने अपने अनुभव के अनुसार विचार व्यक्त किए और कहा कि हम जल्द ही एसोसिएशन की पूरी बॉडी की मीटिंग बुला कर मकान का ऋण और एम एस एम ई के ऋण के लिए जरूरतमंद लोगों की सूची तैयार करवाएंगे ताकि मकान का ऋण और एम एस एम ई का ऋण ज्यादा से जायदा वितरित हो सके बैंक की और से संजीव सुरी भी उपस्थित थे