यमुनानगर/मोहित वर्मा
जिला नगर योजनाकार राजेश कुमार ने बताया कि उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार के मार्गदर्शन में अर्बन एरिया यमुनानगर-जगाधरी में पडऩे वाले राजस्व सम्पदा मौजा जगाधरी, तहसील जगाधरी, जिला यमुनानगर में तीन अनाधिकृत कॉलोनी विकसित की जा रही थी। इस अवैध कॉलोनी के विरूद्ध जिला नगर योजनाकार कार्यालय द्वारा जिला प्रशासन की सहायता से अवैध निर्माण को हटाने की कार्यवाही की गई है।
कार्यवाही के दौरान जिला नगर योजनाकार राजेश कुमार अपने स्टाफ सहित, नायब तहसीलदार यमुनानगर-जगाधरी जो कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए डयूटी मैजिस्ट्रेट के तौर पर नियुक्त किए गए थे तथा थाना प्रबन्धक, राज्य प्रवर्तन ब्यूरो, यमुनानगर व थाना प्रबन्धक, फर्कपुर अपने दल-बल सहित तोड़-फोड़ के दौरान मौके पर उपस्थित रहे। इस दौरान जिला नगर योजनाकार द्वारा इन अवैध कॉलोनियों जिनका क्षेत्रफल लगभग 6 एकड़ है, में बनी नीवें, सिवरेज, चार दिवारी व पक्की सडक़ों को तोड़ा गया।
जिला नगर योजनाकार द्वारा बताया गया कि चूककर्ताओं को अर्बन एरिया एक्ट न. 8 ऑफ 1975 के तहत नियमानुसार नोटिस जारी किये गए थे तथा चूककर्ताओं द्वारा विभागीय आदेशों की पालना नहीं की गई तथा भू-मालिकों आदि द्वारा अवैध कॉलोनी की स्थापना करने से पहले आवश्यक अनुमति नहीं लेने के कारण इस अवैध कॉलोनी/निर्माण पर तोड़-फोड़ की कार्यवाही की गई।
जिला नगर योजनाकार अधिकारी ने सभी जनसाधारण से अपील की है कि कोई भी व्यक्ति किसी अवैध कॉलोनी में कोई भी प्लाट आदि की खरीद फरोख्त न करें तथा किसी भी जानकारी/पूछताछ के लिए कोई भी भूमि/प्लॉट खरीदने से पहले डी.टी.पी. कार्यालय से संपर्क करें।