पंजाब सरकार बीजेपी की कठपुतली : लखविंदर सिंह औलख

23

एडिट : सोहन पोरिया
भारतीय किसान एकता के प्रदेशाध्यक्ष लखविंदर सिंह औलख ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में केंद्र सरकार और पंजाब सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने मरणव्रत पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की बिगड़ती हालत पर गहरी चिंता जताई और कहा कि उनका अनशन एमएसपी गारंटी कानून की लड़ाई को देश के हर चूल्हे तक पहुंचा चुका है।

औलख ने कहा 10 जनवरी को पूरे देश के गांव सत्र पर मोदी सरकार के पुतले जलाए जाएंगे। यह सरकार एमएसपी गारंटी कानून सहित किसानों से किए गए सभी वादों को पूरा करने में असफल रही है। खनौरी मोर्चे पर डल्लेवाल जी का आमरण अनशन 43वें दिन में प्रवेश कर चुका है और उनकी तबियत नाजुक बनी हुई है। सरकार की यह संवेदनहीनता निंदनीय है.

औलख ने आरोप लगाया कि पंजाब सरकार बीजेपी की कठपुतली बन चुकी है और आम आदमी पार्टी वही फैसले लेती है, जो बीजेपी निर्देशित करती है। उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन-2 अब 330वें दिन में प्रवेश कर चुका है और खनौरी, शंभू तथा रतनपुर बॉर्डरों पर किसानों का संघर्ष जारी है।

औलख ने कहा कि अगर मोदी सरकार ने एमएसपी गारंटी सहित किसानों की सभी मांगों को जल्द पूरा नहीं किया तो किसान आंदोलन और उग्र होगा। उन्होंने कहा कि किसानों के संघर्ष को अब देशव्यापी जन समर्थन मिल रहा है और यह सरकार की असंवेदनशील नीतियों का परिणाम है।

जगजीत सिंह डल्लेवाल के नेतृत्व में चल रहे इस आंदोलन ने एमएसपी गारंटी कानून की मांग को राष्ट्रीय स्तर पर प्रमुखता दिलाई है। औलख ने सरकार को चेतावनी दी कि किसानों की इस आवाज को अनदेखा करना भारी पड़ेगा।