एनजीटी आदेश की अनुपालना में स्टोन क्रेशरों की जांच करेंगी संयुक्त समिति – डीसी कैप्टन मनोज कुमार

22

यमुनानगर/मोहित वर्मा
उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार की अध्यक्षता में राष्ट्रीय हरित अधिकरण संयुक्त समिति की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में जिले में स्थित स्टोन क्रशिंग इकाइयों के लिए स्थान संबंधित मानदंडों और पर्यावरण अनुपालना की जांच प्रक्रिया को शीघ्र पूरा करने के लिए कहा। उपायुक्त ने निर्देश दिए कि इस जांच प्रक्रिया में राजस्व विभाग, वन विभाग, पर्यावरण व खनन विभाग शामिल रहेंगे तथा अपनी संयुक्त रिपोर्ट 15 फरवरी 2025 तक पूरी करके एनजीटी को समय पर रिपोर्ट प्रेषित करेंगे।

बैठक में उपायुक्त ने निर्देश दिए कि राजस्व व वन विभाग द्वारा स्टोन क्रशिंग इकाइयों की भौतिक स्थल एवं स्थान मानदंडों की जांच की जाएगी। वन विभाग द्वारा स्थान मानदंडों की जांच करके अपनी रिपोर्ट हरियाणा राज्य नियंत्रण बोर्ड को प्रस्तुत करें। उन्होंने निर्देश दिए कि पर्यावरणीय अनुपालना की जांच केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड व एचएसपीसीबी संयुक्त रूप से 191 स्टोन क्रशिंग इकाइयों को निरीक्षण करेंगे। खनन विभाग को कच्चे माल की खरीद की जांच का कार्य सौंपा गया, जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि सभी इकाइयां वैध और टिकाऊ खनन प्रथाओं एवं नियमों के तहत कार्य कर रही है।

इस अवसर पर आरओ एचएसपीसीबी वीएस पूनिया, डीआरओ विकास, डीआईपीआरओ डॉ. मनोज कुमार,माइनिंग ऑफिसर विनय शर्मा, आरएफओ संजीव कश्यप सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।