यमुनानगर/मोहित वर्मा
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक राजीव देसवाल ने जिला पुलिस को अपराध व अपराधियों पर नकेल कसने के सख्त निर्देश दिए हुए हैं। इन्हीं निर्देशों के तहत कार्यवाही करते हुए एंटी व्हीकल थेफ्ट सेल की टीम ने दो बाइक चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपियों से चोरी की दो बाइक बरामद हुई। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
इंचार्ज राजेश कुमार ने बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली कि दो युवक बाइक चोरी करने की वारदात को अंजाम देने के लिए सभरवाल हॉस्पिटल जगाधरी के पास संदिग्ध अवस्था में घूम रहे हैं। इस सूचना के आधार पर उप निरीक्षक गुरमीत सिंह, एएसआई हुसन, मुख्य सिपाही रविंदर, धर्मेंद्र, योगेश, नरेश की टीम का गठन किया गया। टीम ने मौके पर जाकर दो युवकों को काबु किया।
जिनकी पहचान गांव चंगनौली निवासी अमन उर्फ बंटी पुत्र सुरेश पाल व अजय पुत्र बालक राम के नाम से हुई। सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपियों ने बाइक चोरी की दो वारदांतों को कबूल किया। आरोपियों से चोरी की दो बाइक बरामद की गई।
उन्होंने अगस्त 2024 को एक बाइक बिलासपुर क्षेत्र से व दिसंबर 2024 को दूसरी बाइक शिवपुरी कॉलोनी से चोरी की थी। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।