नए आपराधिक कानूनों के क्रियान्वयन पर आयोजित समीक्षा बैठक में उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

7

यमुनानगर/मोहित वर्मा
हरियाणा के अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) सुमिता मिश्रा की अध्यक्षता में चंडीगढ़ से वीडियो कॉन्फेंस के माध्यम से एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में यमुनानगर से उपायुक्त पार्थ गुप्ता और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सृष्टि गुप्ता ने जिला सचिवालय के सभागार में वीडियो कांफ्रेंस के द्वारा नए आपराधिक कानूनों के क्रियान्वयन की समीक्षा की।

बैठक के दौरान उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने जिले में ई-समन, ई-चालान और ई-साक्ष्य प्रणाली के शत-प्रतिशत प्रभावी क्रियान्वयन को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि अगले कुछ दिनों में गवाहों की एक्जामिनेशन हेतु ऑडियो-वीडियो इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से साक्ष्य रिकॉर्ड करने की सुविधा के लिए हरियाणा सरकार द्वारा नामित स्थानों में आवश्यक इंफ्रास्ट्रक्चर की व्यवस्था पूरी कर ली जाए।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सृष्टि गुप्ता ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि दुष्कर्म और पॉक्सो मामलों की लंबित फॉरेंसिक रिपोर्टों पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों की पहचान कर जल्द से जल्द निपटान करने के प्रयास किए जाएं, ताकि पीड़ितों को शीघ्र न्याय मिल सके। इसके अलावा, जिन मामलों में कैदियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से न्यायालय में पेश किया जा सकता है, वहां इस प्रणाली का प्रभावी रूप से पालन किया जाए।
उपायुक्त ने अधिकारियों को सरकार के निर्देशों को शीघ्र लागू करने के निर्देश दिये।

जिला न्यायवादी धर्मचंद ने कहा कि इन कानूनी सुधारों को लागू करने के लिए कार्य योजना पर पूरी तरह से अमलीजामा किया जाएगा। बैठक में डीआईओ विनय गुलाटी, जेल अधीक्षक विशाल छिब्बर, डीआईपीआरओ डॉ. मनोज कुमार व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।