शहीदों को किया याद, रखा 2 मिनट का मौन

15

यमुनानगर/मोहित वर्मा
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर जिला सचिवालय के सभागार में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व भारत के स्वतन्त्रता संग्राम में अपने जीवन का बलिदान देने वाले असंख्य शहीदों की स्मृति में दो मिनट का मौन धारण करके उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

इस मौके पर आजादी की लड़ाई में अपना बलिदान देने वाले सभी महानुभावों को 2 मिनट का मौन रहकर श्रद्धांजलि दी। श्रद्धांजलि अर्पित करने के उपरांत नगराधीश पीयूष गुप्ता ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सत्य एवं अहिंसा के रास्ते पर ही चल कर उनके अनुयायियों ने देश की आजादी के लिए अपने बलिदान दिए और उनके बलिदानों के कारण ही हमें आजादी मिल गई है और अब हमें अपनी आजादी को कायम रखना है व आजादी को कायम रखते हुए देश एवं प्रदेश का विकास भी करना है।

नगराधीश पीयूष गुप्ता ने कहा कि भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राण न्यौछावर करने वाले वीरों ने जो रास्ता दिखाया था, वह हमेशा देश को खुशहाल रखेगा और उनके द्वारा दिखाए मार्ग पर चलते हुए हमारे देश में अमन व शांति रहेगी और देश विकास करेगा। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, देश की आजादी की रक्षा के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले असंख्य वीर नौजवानों, स्वतंत्रता सेनानियों व पुरखों को सही मायनों में सच्ची श्रद्घांजलि यही होगी कि हमें देशहित में उनके बताए आदर्शो पर चलना चाहिए व जीवन मेें अहिंसा को अपनाना चाहिए।

इस अवसर पर डीडीपीओ नरेन्द्र सिंह, डीआरओ विकास सिंह, डीएसपी कवलजीत सिंह, डीआईपीआरओ डॉ. मनोज कुमार सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।