गांधी जी ने विश्व को दिया बंधुत्व का संदेश : डॉ. मीनू जैन

12

यमुनानगर/मोहित वर्मा
डीएवी गर्ल्स कॉलेज में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर गांधी स्टडी सेंटर व योग विभाग की ओर से गांधी जी का यौगिक जीवन विषय पर एक्सटेंशन लेक्चर का आयोजन किया गया। इस दौरान उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। योग विभाग के प्राध्यापक डॉ प्रदीप कुमार मुख्य वक्ता रहे। कॉलेज प्रिंसिपल डॉ मीनू जैन ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। कार्यक्रम गांधी स्टडी सेंटर कनवीनर नीलम की देखरेख में हुआ।

डॉ प्रदीप ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गाधी प्राकृतिक चिकित्सा व योग पर गहरा विश्वास करते थे। यही नहीं, वह स्वय और परिवार के सदस्यों पर भी प्राकृतिक चिकित्सा के नुस्खों को अपनाया करते थे। महात्मा गांधी ने अपना सारा जीवन योग के सिद्धांतों के साथ जीया। प्रतिदिन ध्यान और ईश्वर भक्ति का अभ्यास करते हुए उन्होंने जिस प्रकार समस्याओं के समाधान के लिए अहिंसा, सत्य और संयम का मार्ग अपनाया।

डॉ मीनू जैन ने कहा कि जिस प्रकार गांधी जी के विचार, उनकी कार्यविधि, अनुशासन समकालीन समय में प्रासांगिक है। उन्होंने विश्व को बंधुत्व का जो संदेश दिया, वह आज की परिस्थितियों में सबके लिए समझना व अपनी नीतियों में उसका प्रयोग करना बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि गांधी जी प्रकृति से प्रेम करते थे। साथ ही उन्होंने छात्राओं से आह्वान किया कि वे गांधी जी द्वारा बताए गए नियमों के मुताबिक प्राकृतिक संसाधनों का प्रयोग करें।

कार्यक्रम के सफल आयोजन में गांधी स्टडी सेंटर की को-कनवीनर डॉ अमनप्रीत कौर, हिंदी विभाग की प्राध्यापिका डॉ दीपिका घई व योग विभाग की प्राध्यापिका डॉ स्मृति ने सहयोग दिया।