करनाल/सोहन पोरिया
नेहरू युवा केंद्र करनाल के द्वारा 17 से 23 जनवरी तक आयोजित किए जा रहे सडक़ सुरक्षा जागरूकता अभियान के अंतर्गत आज नेहरू युवा केंद्र करनाल एवं माय भारत के युवा स्वयंसेवकों ने करनाल शहर में आईटीआई चौक, निर्मल कुटिया चौक व कुंजपुरा रोड पर जाकर यातायात पुलिस व परिवहन विभाग के साथ मिलकर जागरूकता अभियान चलाकर जन जागृति का संदेश दिया।
नेहरू युवा केन्द्र के जिला युवा अधिकारी रेणु रानी ने बताया कि यातायात पुलिस के सहयोग से युवाओं ने आज शहर के विभिन्न चौराहों व मार्गों पर जाकर वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए सडक़ सुरक्षा के नियमों की पालना करने, दो पहिए वाहन चलाते हुए हेमलेट का उपयोग करने, कार चलाते समय शीट बेल्ट का उपयोग करने, यातायात संकेतों का ध्यान रखते हुए वाहन चलाने की जानकारी देकर जागरूक किया।
युवाओं ने बताया कि हम सुरक्षित तो पूरा परिवार सुरक्षित इस मानसिकता के साथ वाहन चलाकर सुरक्षित गंतव्य तक पहुंचे। जागरूकता अभियान में 18 वर्ष पूर्व बिना लाइसेंस के वाहन न चलाने, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करने, घायलों की सदैव मदद करने, इमरजेंसी वाहनों को रास्ता देने, यातायात सिंग्नल तथा संकेत का पालन करने, वाहनों क पीछे हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट अनिवार्य रूप से लगवाने के साथ -साथ सदैव यातायात नियमों का पालन करने के लिए जन जागरूक किया।