करनाल/सोहन पोरिया
76 वें गणतंत्र दिवस को उत्साहपूर्वक मनाने के लिए जिला प्रशासन की तैयारियां जोरों पर है। बुधवार को स्थानीय पुलिस लाइन में रिहर्सल का आयोजन किया गया, जिसमे पुलिस, होमगार्ड तथा पीटी शो के बच्चों ने जमकर अभ्यास किया।
रिहर्सल के दौरान प्रथम व महिला पुलिस की टुकड़ी का नेतृत्व पीएसआई ज्योति छोक्कर, हरियाणा पुलिस की दूसरी टुकड़ी का नेतृत्व पीएसआई विपिन्न तथा तीसरी व होमगार्ड की टुकड़ी का नेतृत्व एसआई शमशेर ने किया। यह अभ्यास हरियाणा पुलिस के सीडीआई सब-इंस्पेक्टर बिजेंद्र कुमार के मार्गदर्शन मे सम्पन्न हुआ। बतां दे कि 76वें गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में सम्पूर्ण परेड का नेतृत्व आईपीएस अधिकारी (एएसपी) हर्षित गोयल करेंगे।
इस दौरान विभिन्न विभिन्न राजकीय स्कूलों के लगभग 1200 बच्चों ने पीटी शो की रिहर्सल की। डंबल व लेजियम के बच्चों ने भी जमकर अभ्यास किया। कनिका पब्लिक स्कूल के बच्चों ने सूर्य नमस्कार की प्रस्तुति दी। इस मौके पर डीपीई बलवंत सिंह ने बताया कि वीरवार को पुन: रिहर्सल का आयोजन किया जाएगा।
इस दौरान दयाल सिंह पब्लिक स्कूल, प्रकाश पब्लिक स्कूल, दून इंटरनेशनल स्कूल और जिम्नास्टिक वर्ल्ड अकादमी के बच्चे देशभक्ति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों तथा विभिन्न राजकीय स्कूलों की छात्राएं हरियाणवी नृत्य की रिहर्सल करेंगे। इस मौके पर शिक्षा विभाग से एईओ संगीता, अविनाश भारद्वाज, डीपीई रोशन लाल, विजय पाल तथा हरजिंद्र सिंह उपस्थित रहें।