साढौरा में कलयुगी मां ने किया रिश्तों को तार – तार, जमीन खोदकर निकाला नवजात बच्चे का शव

27

यमुनानगर/सोहन पोरिया
यमुनानगर के कस्बा सढौरा में नकटी नदी में रिश्तों को तार तार कर देने वाला मामला सामने आया है जहां पर एक नवजात बच्चे की मृत बॉडी सढौरा पुलिस ने बरामद की है। जानकारी के अनुसार किसी व्यक्ति ने सढौरा पुलिस को सूचना दी थी कि सढौरा नकटी नदी में किसी अज्ञात बच्चे का शव गड्ढे में दबा हुआ है।

आसपास मौजूद लोगों ने बताया की यह बच्चा यहां किसी कट्टे में पड़ा हुआ मिला था। जिसे बच्चों ने ही गड्ढे में दबा दिया ताकि बच्चे को कुत्ते या कोई अन्य जानवर ना नोच ले और बाद में सढौरा पुलिस को इसकी सूचना दी गई। मौके पर पहुंच सढौरा पुलिस ने लोगों की मदद से बच्चे को गड्ढे से निकलकर सढौरा अस्पताल में एडमिट कराया गया।

जहां से चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया व पोस्टमार्टम के लिए जगाधरी रेफर कर दिया गया। जानकारी देते हुए सढौरा थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि इस संदर्भ में उन्हें सूचना मिली थी कि सढौरा नकटी नदी में अज्ञात नवजात शिशु का शव गड्ढे में दबाया हुआ है। सूचना के आधार पर मौके पर पहुंच कर तफ्तीश की ओर बच्चे को कब्जे में लेकर सढौरा अस्पताल पहुंचाया व अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।