वेंडिंग जोन में पथ विक्रेताओं को बूथ देने की नामांकन प्रक्रिया शुरू, 22 तक करें आवेदन

24

यमुनानगर/मोहित वर्मा
शहर की सड़क किनारे खड़ी रेहड़ियों से अब जाम लगने की समस्या जल्द दूर होगी। नगर निगम द्वारा बनाए गए तीन स्ट्रीट वेंडिंग जोन में जल्द ही इन रेहड़ियों का शिफ्ट किया जाएगा। इसके लिए नगर निगम ने वेंडिंग जोन में स्ट्रीट वेंडर्स अर्थात रेहड़ियों को शिफ्ट करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। नगर निगम द्वारा स्ट्रीट वेंडर्स का वेंडिंग जोन में बूथ अलॉट करने के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू कर दी है।

इन स्ट्रीट वेंडर्स का सेक्टर 17 के पास गणेश मार्केट के पास बने वेंडिंग जोन, प्रकाश चौक व मॉडल टाउन में जब्बी वाला गुरुद्वारा के नजदीक बने स्ट्रीट वेंडिंग जोन में बूथ अलॉट किए जाएंगे। इच्छुक पथ विक्रेता कन्हैया साहिब चौक स्थित नगर निगम कार्यालय के कमरा नंबर 4 में बूथ के लिए आवेदन कर सकता है। नगर निगम द्वारा 22 जनवरी तक आवेदन लिए जाएंगे। आवेदन करने के बाद जगाधरी के स्ट्रीट वेंडर्स को गणेश नगर व प्रकाश स्थित वेंडिंग जोन व यमुनानगर जोन के स्ट्रीट वेंडर्स को मॉडल टाउन स्थित स्ट्रीट वेंडिंग जोन में नंबर वार बूथ अलॉट किए जाएंगे।

नगर निगम आयुक्त आयुष सिन्हा ने बताया कि नगर निगम द्वारा स्ट्रीट वेंडर्स के लिए सेक्टर 17 के नजदीक गणेश मार्केट, जगाधरी के प्रकाश चौक व मॉडल टाउन के जब्बी वाला गुरुद्वारा के नजदीक स्ट्रीट वेंडिंग जोन बनाए हुए है। गणेश मार्केट स्थित वेंडिंग जोन में 196, प्रकाश चौक पर 44 व जब्बी वाला गुरुद्वारा के पास बने वेंडिंग जोन में स्ट्रीट वेंडर्स के लिए 96 बूथ स्ट्रीट वेंडर्स के लिए तैयार है। तीनों वेंडिंग जोन में पार्किंग, पानी, लाइट, शौचालय व अन्य व्यवस्थाएं की गई है। बूथ के ऊपर बारिश व धूप से बचने के लिए शेड बनाए हुए है।

जिनके नीचे खड़े होकर स्ट्रीट वेंडर्स अपना सामान बेच सकेंगे। पेयजल के लिए वेंडिंग स्थल पर नलों की व्यवस्था है। वेंडिंग जोन में कचरा डालने के लिए कूड़ेदान की व्यवस्था होगी। प्रधानमंत्री स्व निधि योजना के अंतर्गत जिन स्ट्रीट वेंडर्स अर्थात रेहड़ी फड़ी वालों के पास स्ट्रीट वेंडिंग सर्टीफिकेट व लाइसेंस है। वेंडिंग जोन के नियमों के अनुसार उनका स्थानांतरण किया जाएगा। इच्छुक स्ट्रीट वेंडर्स संबंधित जोन में नामांकन करने को 22 जनवरी तक आवेदन करवा सकते है। 22 जनवरी तक प्रत्येक कार्य दिवस सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक कन्हैया साहिब चौक स्थित नगर निगम कार्यालय में आवेदन भरे जाएंगे। बूथों के आवेदन के लिए स्ट्रीट वेंडर्स नगर निगम द्वारा जारी लाइसेंस, आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर कार्ड और बैंक कॉपी साथ लेकर आए। उन्होंने बताया कि जो स्ट्रीट वेंडर्स वेंडिंग में शिफ्ट होंगे, उन्हें प्रधानमंत्री स्व निधि योजना का लाभ भी मिलेगा।

वेंडिंग जोन में रेहड़ियां शिफ्ट होने से जाम की समस्या होगी दूर –
जगाधरी के प्रकाश चौक, बस स्टैंड, पुराना रेलवे रोड, सिविल लाइन, मुख्य बाजार, खेड़ा बाजार, बूड़िया चौक, मॉडल टाउन, वर्कशॉप रोड, संतपुरा रोड, अंबाला रोड, कोर्ट रोड समेत शहर के विभिन्न मार्गाें व चौकों पर काफी संख्या में रेहड़ियां व फड़ियां लगती हैं। इससे बाजार में जाम के हालात बने रहते हैं। योजना के अनुसार 196 रेहड़ियों को गणेश मार्केट स्थित वेंडिंग जोन, 44 को प्रकाश चौक व 96 को मॉडल टाउन के जब्बी वाला गुरुद्वारा के पास बनाए गए स्ट्रीट वेंडिंग जोन में शिफ्ट किया जाएगा। रेहड़ियां वेंडिंग जोन में शिफ्ट होने से शहर की सड़कों व बाजारों में लगने वाले जाम से राहत मिलेगी।