जगजीत डल्लेवाल की अनशन 42वें दिन भी जारी, हालत नाजुक, 10 को केंद्र सरकार के फूंके जाएंगे पुतले

28

एडिट : सोहन पोरिया
खनौरी बॉर्डर पर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का अनशन सोमवार को 42वें दिन भी जारी है। रविवार  को डॉक्टरों ने मेडिकल बुलेटिन जारी करते हुए कहा कि डल्लेवाल की हालत नाजुक है। डाॅक्टरों का कहना है कि जगजीत सिंह डल्लेवाल कई दिनों से ठीक तरीके से खड़े नहीं हो पा रहे हैं, इसलिए उनका वजन ठीक से माप नहीं पा रहे हैं। उनका मसल मांस बिल्कुल खत्म हो चुका है, शायद ये दोबारा रिकवर नहीं हो पाएगा।

उन्हें बार-बार उल्टी हो रही है। उन्हें बात करने में परेशानी हो रही है। उनके लिवर, किडनी एवं फेफड़ों में खराबी आई है। डॉक्टरों ने कहा कि डल्लेवाल का अनशन खत्म भी हो जाए, तो भी इस बात का खतरा है कि शायद उनके सभी अंग सौ फीसदी काम न कर पाएं। उनकी सेहत की रिकवरी कठिन है। धरना स्थल पर तैनात डॉ. स्वयमान की टीम के डॉक्टरों ने कहा कि जगजीत सिंह डल्लेवाल कई दिनों से ठीक तरीके से खड़े नहीं हो पा रहे हैं, इसलिए उनका वजन ठीक से माप नहीं पा रहे हैं।

उनका मसल मांस बिल्कुल खत्म हो चुका है, शायद ये दोबारा रिकवर नहीं हो पाएगा। उनका ग्लोमेरुलर फिल्टरेशन रेट घट रहा है, जिसकी वजह से उनकी खून साफ करने की क्षमता घट रही है। महापंचायत के बाद शनिवार शाम से जगजीत सिंह डल्लेवाल को बार-बार उल्टियां आ रही हैं, जिसकी वजह से उनको काफी कमजोरी महसूस हो रही है। वे ठीक से बोल भी नहीं पा रहे हैं।

रविवार को पंजाब सरकार के दिशा-निर्देश पर अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर अनुप्रिता जौहल और एसडीएम पातड़ां अशोक कुमार ने अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल से मुलाकात की और उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। डीसी प्रीति यादव ने बताया कि खनौरी बाॅर्डर पर एसडीएम पातड़ां अशोक कुमार और उनकी टीम 24 घंटे तैनात हैं।

उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार की मेडिकल टीमें धरना स्थल पर 24 घंटे ड्यूटी पर हैं और दो एडवांस्ड लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस भी 24 घंटे सातों दिन मौजूद हैं। इसके अलावा, धरने के पास सभी आपातकालीन दवाओं और उपकरणों से लैस एक अस्थायी अस्पताल भी स्थापित किया गया है, जहां विशेषज्ञ डॉक्टरों की एक टीम चौबीसों घंटे तैनात की गई है। डीसी ने कहा कि डल्लेवाल को लगातार अस्पताल में दाखिल होकर उचित इलाज कराने की अपील की जा रही है।

किसान नेताओं अभिमन्यु कोहाड़, काका सिंह कोटड़ा ने कहा कि डल्लेवाल ने उन किसान परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट की हैं, जिनके सदस्य शनिवार को रोड एक्सीडेंट में मारे गए या घायल हो गए। उन्होंने कहा कि वह परमात्मा से अरदास करते हैं कि उन परिवारों को दुःख सहने की हिम्मत दें। उन्होंने कहा ककि अनशन जारी रहेगा। 10 तारीख को केंद्र सरकार के पुतले फूंके जाएंगे।