बिलासपुर/मोहित वर्मा
तीर्थराज मेला श्री कपाल मोचन आदिबद्री में प्रशासन द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी में पशुपालन एवं डेयरी विभाग द्वारा स्टॉल लगाकर जानकारी दी जा रही है। इसके साथ-इस स्टॉल पर पशुपालकों के लिए सरकार द्वारा अनुदान योजनाएं चलाई जा रही है उनके बारे में बताया जा रहा है।
पशुपालन विभाग के स्टॉल पर वीएलडीए भूपेन्द्र द्वारा लोगों को बताया गया कि पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना में एक लाख 60 हजार से 3 लाख रुपये तक का सस्ते ब्याज दर पर ऋण दिया जाता है। यह ऋण भैंस, गाय, सूअर, भेड एवं बकरीतथा मुर्गी पर दिया जाता है। इस योजना का लाभ लेने के लिए हरियाणा का स्थायी निवासी, आवेदक का आधार कार्ड, पेन कार्ड, मतदाता पहचान पत्र मोबाइल व पासपोर्ट साइज फोटो होनी चाहिए।
उन्होंने बताया कि पशुधन बीमा योजना का संचालन केंद्र व प्रदेश सरकार सांझा सहयोग से किया जा रहा है। इस योजना के अंतर्गत लाभार्थी अपने पशुओं का बीमा करवा सकते हैं। इस योजना के अंतर्गत चयनित लाभार्थी: इस योजना में अनुसूचित जाति का लाभार्थी नि:शुल्क तथा अन्य सभी वर्गों के लाभार्थी 100 से 300 रुपये प्रति बड़े पशु तथा 25 रुपये प्रति छोटे पशु देकर योजना का लाभ ले सकते हैं। इसके अलावा पशुपालकों के लिए 2 या 3 गाय एवं भैंस, 4 या 10 गाय एवं भैस, 20 या 50 गाय एवं भैंस तथा 15+1 बकरी एवं भेड, 10+1 सुकर तथा देशी मुर्गी के 50 चूजे पर जो अनुदान योजनाएं चलाई जा रही है उसके बारे में भी इस स्टॉल पर जानकारी दी जा रही है। इसके अतिरिक्त देशी गाय या मुर्रा भैंस के अच्छे दूध उत्पादन पर नकद इनाम राशि के बारे में भी विस्तार से बताया जा रहा है। इस अधिक जानकारी के लिए अपने नजदीकी पशुपालन विभाग एवं पशु चिकित्सालय से सम्पर्क कर सकते हैं।
वहीं इसी स्टॉल पर प्राचीन संस्कृति से रूबरू करवाते हुए एक मॉडल रखा गया है जिसमें एक महिला मटकी में मधानी चलाकर दही से मक्खन बनाते हुए दिखाया गया है। जो कि प्रदर्शनी में आने वाले लोगों का आकर्षण का केन्द्र बिन्दु बना हुआ है। प्रदर्शनी में अपने बच्चों के साथ आने वाले लोग इस स्टॉल पर रूककर अपने बच्चों को यह मॉडल दिखाकर हरियाणा की प्राचीन ग्रामीण संस्कृति से रूबरू करवा रहे हैं।