किसान भरत राम प्राकृतिक खेती कर बना रहे आलूबुखारे जैम, सिरका, हल्दी का आचार, हल्दी पाउडर, हल्दी की बर्फी

प्राकृतिक खेती को अपनाकर किसान बढ़ा सकते है अपनी आमदनी

सरकार द्वारा कृषि यंत्रों पर किसानों को दी जा रही अनुदान राशि

बिलासपुर/मोहित
कपाल मोचन मेले में उद्यान विभाग द्वारा स्टॉल लगाकर प्रदर्शनी में आने वाले लोगों को हरियाणा सरकार द्वारा किसानों व बागवानी को बढ़ावा देने के लिए जो योजनाएं और कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं उनके बारे में विस्तार से जानकारी दी जा रही है। इस स्टॉल पर उद्यान विभाग के कर्मचारी गौरव द्वारा लोगों को बताया जा रहा है कि सरकार द्वारा कृषि यंत्रों पर सब्सिडी दी जा रही है। इसके अलावा सब्जियों की खेती को बढ़ावा देने के लिए पॉलीहाउस व नेट हाउस पर 50 प्रतिशत अनुदान राशि दी जाती है।

इस स्टॉल पर न केवल हरियाणा के किसान, बल्कि पंजाब और अन्य राज्यों से आए किसान भी जानकारी प्राप्त कर हरियाणा सरकार द्वारा किसानों के कल्याण के लिए चलाई जा रही योजनाओं की प्रशंसा कर रहे हैं। इस स्टॉल पर पंजाब से आए जिला बरनाला के सुखदेव सिंह, गुरनाम सिंह, भटिंडा के जसबीर सिंह, हरदेव सिंह आदि ने कहा कि प्रदर्शनी को देखकर उन्हें जानकारी मिली है कि हरियाणा सरकार किसानों के कल्याण के लिए क्या-क्या योजनाएं चला रही है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के इंतजाम करना प्रशासन का सराहनीय कदम है।

प्रदर्शनी में लगे इस स्टॉल पर जिला यमुनानगर के मुंडा खेड़ा गांव के किसान नम्बरदार भरत राम जो कि प्राकृतिक खेती करते हैं। उन्होंने बताया कि वे प्राकृतिक खेती से बने आलूबुखारे का जैम, सिरका, हल्दी का आचार, कच्ची हल्दी पाउडर, हल्दी से बनी बर्फी आदि उत्पाद स्वयं तैयार करके उन्हें बेचकर अच्छी आमदनी कमा रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्राकृतिक खेती में प्रयोग होने वाले इनपुट को भी वे स्वयं ही तैयार करते हैं। इस स्टॉल पर प्राकृतिक खेती में प्रयोग होने वाले विभिन्न फार्मूलेशन की तैयार व प्रयोग करने की विधि के बारे में भी जानकारी दी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *