तीर्थराज कपाल मोचन मेला में लगी प्रदर्शनी में जिला रेडक्रास सोसायटी द्वारा दी जा रही जानकारी
बिलासपुर/सोहन पोरिया
जागरूकता के द्वारा ही एचआईवी और एड्स से जीवन की रक्षा हो सकती है। यह जानकारी तीर्थराज कपाल मोचन मेला में लगाई गई प्रदर्शनी में रेडक्रॉस के स्टॉल पर दी जा रही है। यह स्टॉल जिला रेडक्रास सोसायटी यमुनानगर द्वारा लगाया गया है, जिस पर तैनात कार्यक्रम अधिकारी शीशपाल सिंह तथा लेखाकार जसबीर सिंह द्वारा प्रदर्शनी देखने आने वाले लोगों को जागरूक करने का काम किया जा रहा है। कार्यक्रम अधिकारी शीशपाल सिंह ने बताया प्रदर्शनी देखने आने वाले लोगों को एचआईवी एवं एड्स, नशे तथा रक्तदान के बारे में जागरूक करने के साथ-साथ रेडक्रास सोसायटी द्वारा दिव्यांगजनों को जो सहायक उपकरण व्हीलचेयर,सुनने की मशीन, बैसाखियां आदि दिए जाते हैं के बारे में भी बताया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि नशे के लिए प्रयोग की गई सुई व सिरिंज को साझा` करने से एचआईवी, एड्स हेपेटाइटिस बी व सी होने का खतरा बढ़ जाता है। उन्होंने कहा कि यदि आपको ऐसा लगता है किसी व्यक्ति को नशे की लत लग गई है और उसे सहायता की आवश्यकता है तो सरकारी अस्पताल के ओएसटी सेंटर तथा मनोचिकित्सक से संपर्क करें। उन्होंने कहा कि जीवन अनमोल है इसे नशे जैसी बुराइयों से दूर रखें। उन्होंने एड्स हेल्पलाइन 1097 के बारे में भी जानकारी दी। प्रदर्शनी में आने वाले लोगों को एचआईवी कैसे फैलता है, किन माध्यमों से नहीं फैलता और इससे बचने के उपायों एचआईवी और टीबी के बारे में भी बताया जा रहा है।
एचआईवी और एड्स के साथ जीने वाले लोगों को होने वाले सबसे सामान्य रोगों में से एक टीबी रोग भी है। एचआईवी विषाणु के कारण रोग प्रतिरोधक शक्ति में कमी की वजह से टीबी का विषाणु आसानी से शरीर में संक्रमण फैला सकता है। इसलिए यह जरूरी है कि एचआईवी से ग्रस्त व्यक्तियों की टीबी की जांच अवश्य करवानी चाहिए और टीबी से ग्रस्त व्यक्तियों को एचआईवी की जांच करवानी चाहिए।