नगर निकाय जगाधरी, यमुनानगर, साढ़ौरा व रादौर के समाधान शिविरों में पहुंचीं 25 शिकायतें, तीन का मौके पर निवारण

नगर निकाय जगाधरी, यमुनानगर, साढ़ौरा व रादौर के समाधान शिविरों में पहुंचीं 25 शिकायतें, तीन का मौके पर निवारण

निगम कार्यालय यमुनानगर में 22, जगाधरी, रादौर, साढ़ौरा में एक-एक शिकायत पहुंची

परिवार पहचान पत्र 11, प्रॉपर्टी आईडी की आठ, सफाई संबंधित दो, पानी निकासी की दो, स्ट्रीट लाइट व प्रॉपर्टी रजिस्ट्री की एक-एक पहुंची शिकायतें

यमुनानगर/मोहित वर्मा
नगर निकाय संबंधित समस्याओं के निवारण के लिए जगाधरी, यमुनानगर, साढ़ौरा व रादौर स्थित कार्यालयों में लगाए समाधान शिविरों में बुधवार को कुल 25 शिकायतें पहुंचीं। इनमें से 22 शिकायतें यमुनानगर निगम कार्यालय और एक-एक शिकायत जगाधरी, साढ़ौरा व रादौर स्थित कार्यालय में लगे शिविरों में पहुंचीं। शिविरों में तीन समस्याओं का मौके पर निवारण कर दिया गया। जबकि बाकी शिकायतों के समाधान के लिए निगमायुक्त आयुष सिन्हा ने अधिकारियों को निर्देश दिए है। समाधान शिविरों में 11 शिकायतें परिवार पहचान पत्र व आठ शिकायतें प्रॉपर्टी आईडी, दो शिकायतें पानी निकासी, एक प्रॉपर्टी रजिस्ट्री संबंधित, दो सफाई व एक शिकायत स्ट्रीट लाइट संबंधित पहुंची। इनमें से पानी निकासी की एक और सफाई संबंधित दो शिकायतों का मौके पर निवारण कर दिया गया।

उप निगम आयुक्त डा. विजय पाल यादव ने हर शिकायतकर्ता की शिकायत को सुना और संबंधित अधिकारियों को उनकी जांच कर जल्द निवारण करने के आदेश दिए। उन्होंने बताया कि बची हुई शिकायतों की निगम अधिकारी जांच कर रहे हैं। ये ऐसी शिकायतें है, जिनमें दस्तावेज, मौके का मुआयना करने व जांच की आवश्यकता है। जांच के बाद इन समस्याओं का भी निवारण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारी व कर्मचारी समाधान शिविर में आने वाली हर शिकायत को गंभीरता से लेकर उनका निवारण करें। उन्होंने शहरवासियों से अपील की कि वे नगर निगम संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या का समाधान कराने के लिए समाधान शिविर में शिकायत दे सकते है। समाधान शिविर में लोगों की समस्या का त्वरित समाधान हो रहा है। मौके पर एक्सईएन नरेंद्र सुहाग, एक्सईएन सुखविंदर सिंह, जेडटीओ अजय वालिया, जेडटीओ जितेंद्र मल्होत्रा, एमई कुलदीप यादव, एमई राजेश कुमार, एमई दीपक सुखीजा, कमलदीप आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *