यमुनानगर/मोहित वर्मा
खंड व्यासपुर के राजकीय माध्यमिक विद्यालय चंगनौली में खंड स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता खंड शिक्षा अधिकारी प्रेमलता और खंड संसाधन समन्वयक अधिकारी नरेश पाल के द्वारा की गई। इस कार्यक्रम में लगभग 25 से 30 विद्यालयों के 100 से अधिक छात्र-छात्राओं ने अपने-अपने चार्ट और मॉडल का प्रदर्शन करते हुए इस कार्यक्रम में अपनी बहुमुखी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
निर्णायक मंडल में सुश्री रंजना गुलाटी पीजीटी बायोलॉजी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ओल्ड सब्जी मंडी, सुश्री सुमन शर्मा पीजीटी केमेस्ट्री राजकीय मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल कैंप, सुश्री दीपिका पीजीटी केमेस्ट्री पीएम राजकीय विश्व माध्यमिक स्कूल भंभौल, श्रीमान अमित शर्मा पीजीटी फिजिक्स राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल वर्कशॉप जगाधरी, श्रीमान अब्दुल सत्तर पीजीटी फिजिक्स राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल बतौली व सुखविंदर सिंह बीआरपी बिलासपुर ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की।
इस कार्यक्रम में मुख्य तौर से स्कूल की मुख्य अध्यापिका सीमा का बहुमूल्य योगदान रहा। इस कार्यक्रम को सुचारू रूप से चलाने में बीआरपी डॉक्टर रोमिका धीमान, बीआरपी प्रमोद कुमार, एबीआरसी भीम सिंह, पूजा, उर्मिला, गोपाल, पूनम और डाटा एंट्री ऑपरेटर रेनू का विशेष योगदान रहा।