यमुनानगर/मोहित वर्मा
उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने ग्रामीण क्षेत्रों में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा को लेकर आज अपने कार्यालय में संबंधित अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने जिला में चल रहे विकास कार्यों की विस्तार से जानकारी लेते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह विकास कार्यों को समय अवधि के तहत चरणबद्ध तरीके से पूरा करें तथा निर्माण कार्यों में प्रयोग होने वाली सामग्री की गुणवत्ता की भी निरंतर चैकिंग करें। उन्होंने मनरेगा के तहत चल रहे कार्य तथा किए गए कार्यों के भुगतान के बारे में जानकारी प्राप्त की। इसके अलावा गांवों में ठोस कचरा प्रबंधन, स्वच्छता, खुले में शौच मुक्त, व्यायामशाला, तालाबों का सौंदर्यीकरण, जल का उपयुक्त समायोजन, जल की समुचित व्यवस्था, ग्राम सचिवालय, इनडोर व ओपन जिम, स्ट्रीट लाईट, सहित चल रहे विकास कार्यों के बारे में जानकारी लेते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।
उन्होंने अधिकारियों से कहा कि समाधान शिविर तथा सीएम विंडो पर जितनी भी शिकायतें या समस्याएं प्राप्त होती है, उनका त्वरित समाधान किया जाए तथा जिस समस्या के बारे में कोई तकनीकी दिक्कत आती है, उसके बारे में भी शिकायतकर्ता को अवश्य अवगत कराए। उन्होंने बताया कि तीहमो, मुकारमपुर, बहादुरपुर, मुंडा खेड़ा,चुहड़पुर कला, सबीलपुर जटान, गेंदा पुरा, जोगीवाड़ा, रापड़ी, दौलतपुर कलेसरा तथा खेड़ी लक्खा सिंह गांवों में महिला सांस्कृतिक केंद्र बनाए गए हैं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक गांव में ई-लाइब्रेरी स्थापित करने के प्रयास किए जाए। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायतों के पास जो जमीन खाली पड़ी हुई है, उस पर पौधारोपण करवाया जाए। इस दिशा में भी प्रयास किए जाने चाहिए।
इस अवसर पर सीईओ जिला परिषद वीरेन्द्र सिंह ढुल, डीडीपीओ नरेन्द्र सिंह, कार्यकारी अभियंता पंचायती राज लव कुमार, डीआईपीआरओ डॉ. मनोज कुमार उपस्थित रहे।