बीएड और बीएससी नर्सिंग(पीबी) प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू – डॉ. धर्म पाल

8

यमुनानगर/सोहन पोरिया
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय(इग्नू), शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार क्षेत्रीय निदेशक डॉ. धर्म पाल ने जानकारी देते हुए बताया की विश्वविद्यालय द्वारा जनवरी 2025 सत्र के लिए बीएड और बीएससी नर्सिंग(पीबी) प्रवेश परीक्षा हेतु पंजीकरण की प्रक्रिया आरम्भ कर दी गयी है।

डॉ. धर्म पाल ने बताया कि बीएड कार्यक्रम की न्यूनतम अवधि दो वर्ष है। बैचलर ऑफ एजुकेशन (बी.एड.) कार्यक्रम केवल अंग्रेजी और हिंदी माध्यम में पेश किया जाता है। जिन उम्मीदवारों के पास स्नातक की डिग्री और/या विज्ञान, सामाजिक विज्ञान/वाणिज्य/मानविकी में मास्टर डिग्री में कम से कम 50 प्रतिशत अंक या इंजीनियरिंग या प्रौद्योगिकी में विज्ञान और गणित विशेषज्ञता के साथ 55 प्रतिशत अंक के साथ स्नातक या उसके समकक्ष कोई अन्य योग्यता और प्रारंभिक शिक्षा में प्रशिक्षित सेवाकालीन शिक्षक तथा जिन अभ्यर्थियों ने एनसीटीई से मान्यता प्राप्त शिक्षक शिक्षा कार्यक्रम फेस टू फेस मोड में पूरा कर लिया है वे बीएड के लिए प्रवेश परीक्षा दे सकते है दोनों पाठ्यक्रमों के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए
https://www.ignou.ac.in/announcements/0?nav=6# इस लिंक पर जाकर प्राप्त कर सकते है।

उन्होंने बताया कि प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करने की अंतिम तिथि 21 फरवरी 2025 निर्धारित की गयी है। केवल ऑनलाइन मोड से ही प्रवेश परीक्षा के लिए पंजीकरण करवा सकते है। पंजीकरण करने के लिए ignou-bed.samarth.edu.in/ दिए गए लिंक पर विजिट करे हार्ड कॉपी के माध्यम से किसी भी विद्यार्थी की एप्लीकेशन स्वीकार नहीं की जाएगी।

प्रवेश परीक्षा 16 मार्च 2025 (रविवार) को होगी जिसके लिए क्षेत्रीय केंद्र करनाल के अंतर्गत करनाल में एक परीक्षा केंद्र बनाया गया है यदि कोई इग्नू द्वारा संचालित अन्य पाठ्यक्रमों की जानकारी भी प्राप्त करना चाहता है तो इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट www.ignou.ac.in पर विजिट कर सकता है।