करनाल, २ फरवरी
भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के प्रदेश अध्यक्ष रतनमान ने कहा कि प्रदेश के उर्जा एंव परिवहन मंत्री अनिल विज को मनाने के लिए किसानों का एक दल आने वाली ९ फरवरी को अंबाला स्थित उनके निवास स्थान पर जाएगा। यह निर्णय दीनबंधू सर छोटू राम किसान भवन में जिलाध्यक्ष सरदार सुरेंद्र सिंह घुमन की अध्यक्षता में आयोजित की गई मासिक किसान पंचायत में लिया गया।
किसान नेता मान ने कहा कि जब से अनिल विज ने अंबाला सहित जिला कष्ट निवारण समिति की बैठकों में न जाने सहित खुले दरबार न लगाने की घोषणा की है। तब से प्रदेश के किसान, मजदूर सहित आमजन आहत है। उन्होंने कहा कि अनिल विज एक ऐसे नेता है जो लोगों की समस्याओं का एक ही झटके में ईमानदारी से समाधान करने की हिमत रखते है। ऐसे में उनका नाराज होना कोई सामान्य बात नही है। प्रदेश अध्यक्ष रतनमान ने यह स्पष्ट करते हुए कहा कि भाकियू के अनिल विज से मिलने व मनाने के किसी प्रकार के राजनैतिक मतलब न निकाले जाए।
क्योंकि किसी को 1या बनाना या नही बनाना यह भाजपा का आंतरिक मामला है। जिससे भाकियू का कोई लेना देना नही है। लेकिन अनिल विज सुलझे हुए एक राजनेता है। अनिल विज की सच्ची सोच व निष्पक्ष कार्यों के लिए आमजन को जरूरत है।
धूमधाम से मनाया सर छोटूराम का जन्मोत्सव –
करनाल के दीनबंधू सर छोटू राम किसान भवन में किसानों के मसीहा सर छोटू राम का जन्मोत्सव बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया। किसानों ने सर छोटू राम के चित्र पर पुष्प अर्पित करके उन्हें भावभिनी श्रद्वांजली दी। किसानों ने आज का सर छोटूराम, भारतीय किसान यूनियन के नारे लगा कर अपनी आवाज को बुलंद्व किया। इस मौके पर रतनमान सहित उपस्थित किसानों ने दीनबंधू सर छोटू राम के पदचिन्हों पर चलने का प्रण लिया।
अन्य किसान संगठन छोड कर कई किसान नेता भाकियू में हुए शामिल –
सर छोटू राम किसान भवन में आयोजित की गई बैठक में किसान संगठन को छोड़ कर कई किसान नेता भाकियू में शामिल होंने का ऐलान किया है। जिनमें नगला चौंक के रहने वाले साहब सिंह बाजवा व गुरविंद्र सिंह गोराया के मु2यत: नाम शामिल है। भाकियू प्रदेश अध्यक्ष रतनमान ने साहब सिंह बाजवा को जिला कार्यकारिणी में चेयरमैन तथा गुरविंद्र सिंह गोराया को करनाल खंड का बतौर अध्यक्ष के पद पर नामित किया है। मान ने कहा कि भाकियू का कारवां हररोज बढ़ता जा रहा है।
ये रहे मौजूद –
बैठक में जिला महासचिव सुरेंद्र बैनीवाल, प्रेमचंद शाहपुर, शाम सिंह मान, धनेतर राणा, दिलावर सिंह डबकोली, यशपाल राणा, जोगिंद्र बस्तली, रणजीत जलमाना,नरेंद्र धूमसी,सुरेंद्र सागवान, लछमन राणा, नेकी राम, जयपाल शर्मा, प्रेम बल्ला, कुलदीप राणा,राजकुमार नौतना सहित काफी सं2या में किसान मौजूद थे।