करनाल/सोहन पोरिया
जिला पुलिस की थाना निसिंग टीम द्वारा गुप्त सुचना के आधार पर गोंदर रोड़ ड्रेन रकबा निंसिग के क्षेत्र में नाकाबंदी करके एक आरोपी रिन्कु पुत्र ओमप्रकाश निवासी पीर वाली गली, निंसिग, करनाल को गिरफ्तार किया गया।
अनुसंधान अधिकारी मुख्य सिपाही पवन कुमार ने बताया की उक्त आरोपी के कब्जे से एक अवैध पिस्तौल 315 बोर बरामद हुई, जिसपर उसके खिलाफ थाना निसिंग में शस्त्र अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और आरोपी को जिला अदालत के सामने पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।