वाहन चोरी के मामलों में दो आरोपी गिरफ्तार, 04 चोरीशुदा वाहन बरामद

9

करनाल/सोहन पोरिया
जिला पुलिस की क्राइम युनिट एंटी आटो थेफट टीम द्वारा 29 दिसंबर को प्राप्त सुचना के आधार पर अंसल रोड़, करनाल से आरोपी राजेश पुत्र दयानन्द वासी गांव मांडी, पानीपत को गिरफ्तार किया। पुछताछ के दौरान आरोपी द्वारा दो वाहन चोरी की वारदातों के संबंध में खुलासा किया, जो पुलिस टीम आरोपी के कब्जे से एक मोटरसाईकिल व एक ई-रिक्शा बरामद की गई।

इसके अलावा एंटी आटो थेफट की एक अन्य टीम द्वारा इन्द्री रोड़, करनाल से एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया, जिससे दो चोरीशुदा मोटरसाईकिल बरामद हुई, जो एक थाना बुटाना व एक थाना सै0-32/33 क्षेत्र से चोरी थी। पुलिस जांच के दौरान आरोपी नाबालिग पाया गया, जिसपर उसे किशोर न्याय बोर्ड के सामने पेश किया गया।