यमुनानगर/सोहन पोरिया
76वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में जिला बार एसोसिएशन जगाधरी द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे माननीय रमेश चंद्र डिमरी, जिला एवं सत्र न्यायाधीश, यमुनानगर द्वारा ध्वजारोहण किया और प्रधान अरुण ढाण्डा जी एवं कार्यकारिणी के सदस्य व उपस्थित अन्य सभी न्यायिक अधिकारी एवं अधिवक्तागण के साथ मिलकर राष्ट्रीय गान गाया।
आज के कार्यक्रम में श्रीमती अभिलाषा कोहली, अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश, अम्बाला (पूर्व सदस्य जिला बार एसोसिएशन जगाधरी ) भी सम्मिलित हुई। माननीय रमेश चंद्र डिमरी, जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने सभी को 76 वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर बार के प्रधान अरुण ढाण्डा ने अपने संबोधन में सर्वप्रथम सभी न्यायिक अधिकारियों और उपस्थित सदस्यों को 76वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम का मंच संचालन बार के सह-सचिव शानू शर्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम के समापन पर राष्ट्रीय गान गाया गया और उपस्थित सभी महानुभावों को जलपान करवाया गया। इस अवसर पर रविन्द्र सिंह संधु उप-प्रधान, राकेश कुमार सैनी कोषाध्यक्ष, यशपाल सिंह रझेडी पूर्व प्रधान, पवन कुमार पूनिया पूर्व प्रधान, राजीव चहल, निखिल गुप्ता, सदीप मान, अश्वनी भारद्वाज आदि अन्य अधिवक्तागण उपस्थित रहे।