खेड़ी लक्खा सिंह ट्रिपल मर्डर मामले में एक महीने बाद भी शूटरों तक नहीं पहुंच पाए कानून के हाथ

18

यमुनानगर/सोहन पोरिया
बता दें यमुनानगर के खेड़ी लक्खा सिंह गैंगवार में तीन युवकों की हत्या के मामले में पुलिस की तफ्तीश आगे नहीं बढ़ पा रही है। पुलिस ने अबतक जिन लोगों को पकड़ा है उनसे पूछताछ में कुछ ज्यादा जानकारी हाथ नहीं लग पाई है। और जो जानकारी मिली है उसकी कड़ियां भी आपस में नहीं जुड़ पा रहीं हैं। वहीं पुलिस का कहना है कि इस तरह संगठित गिरोह में अपराधियों को एक दूसरे के बारे में कम ही जानकारी होती है।

बता दें बीते 26 दिसंबर को रादौर के खेड़ी लक्खा सिंह चौकी के पास गैंगवार हुई थी। जिसमें तीन युवकों की हत्या कर दी गई थी। उसी समय से लगातार वारदात का खुलासा करने के लिए पुलिस की छह टीमें काम कर रही हैं। पुलिस अब तक इस मामले में 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर चुकी है। पूछताछ के बाद आरोपियों को जेल भी भेजा जा चुका है।

इन सभी पर शूटरों को सुविधाएं पहुंचाने के आरोप हैं। लेकिन, शूटर कौन थे यह अभी तक न तो पुलिस पता लगा पाई है और न ही जेल गए अपराधी ही इस बारे में कोई बड़ी जानकारी दे पाए हैं।

फिलहाल इस मामले में पुलिस के सामने एक बहुत बड़ी चुनौती खड़ी हो गई है। पुलिस अधिकारीयों का कहना है कि एक-एक कड़ी को जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है और इस गैंगवार में पुलिस जल्द ही खुलासा करेगी। इस दिशा में लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। अब अगर पुरे मामले को लेकर बात करें तो घटना को एक महीना बीत चूका है लेकिन अबतक कानून के लम्बे हाथ शूटरों की गर्दन तक नहीं पहुंच पाए हैं।