यमुनानगर/सोहन पोरिया
अब यमुनानगर में ट्रेफिक रूल तोड़ने वाले वाहन चालकों की खैर नहीं क्योंकि अब शहर में गलत लेन में गाड़ी पार्क करने, बिना हेलमेट और वाहन चलाते समय मोबाइल के प्रयोग पर अब राहगीर भी चालान करवा सकेंगे। एसपी राजीव देसवाल ने सड़क सुरक्षा को लेकर ट्रेफिक पुलिस इंचार्ज को दिशा निर्देश जारी किए हैं। इसके लिए हेल्पलाइन नंबर 8818000133 नंबर भी जारी किया गया है।
ट्रेफिक पुलिस इंचार्ज कुशलपाल राणा ने बताया कि लोग बाजार में सामान की खरीदारी करने आते हैं और अपने वाहनों को आड़े तिरछा खड़ा कर देते हैं, जिससे दूसरे वाहन चालकों व राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इन समस्याओं को देखते हुए एसपी राजीव देसवाल द्वारा दिशा निर्देश देकर ट्रेफिक पुलिस को हेल्पलाइन नंबर 8818000133 जारी किया है।
इस नंबर पर आमजन भी मोबाइल के जीपीएस कैमरे से फोटो खींच कर वाहन का चालान करवा सकेगा। इससे फायदा यह होगा कि वाहन चालक सतर्क होंगे और राहगीरों को भी दिक्कत नहीं होगी। उन्होंने बताया कि जो भी इस समस्या से जूझ रहा है उसको अपने मोबाइल में जीपीएस कैमरा डाउनलोड करना पड़ेगा। कहीं भी कोई गलत पार्किंग व यातायात के नियमों का उल्लंघन करता हुआ मिलता है तो जीपीएस कैमरे से फोटो जारी किए गए नंबर पर डालना होगा।