यमुनानगर/मोहित वर्मा
76वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में जिला स्तरीय राष्ट्रीय पर्व को हर्षोल्लास के साथ धूम-धाम से मनाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा सभी प्रकार की तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। आज इस समारोह में प्रस्तुत किए जाने वाले कार्यक्रमों की तेजली खेल परिसर में रिहर्सल की गई जिसका अवलोकन उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार ने किया। उन्होंने ध्वजारोहण किया व परेड की सलामी ली।
उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार ने बताया कि गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर 26 जनवरी को प्रातः: 10 बजे तेजली खेल परिसर में हरियाणा के जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री रणबीर गंगवा ध्वजारोहण करेंगे व परेड का निरीक्षण कर मार्च पास्ट की सलामी लेगे। इससे पूर्व पुलिस लाईन जगाधरी में स्थित शहीदी स्मारक पर जाकर शहीदों को नमन करेंगे। उन्होंने बताया कि आज की गई फुल ड्रैस रिहर्सल में सभी टुकडिय़ों ने सराहनीय प्रदर्शन किया है।
उन्होंने बताया कि गणतन्त्र दिवस के अवसर पर परेड का नेतृत्व डीएसपी आशीष चौधरी करेगे व परेड में पुरूष पुलिस टुकड़ी का नेतृत्व पीएसआई विशाल, महिला पुलिस की टुकड़ी का नेतृत्व पीएसआई रुचि, गृह रक्षी दल टुकड़ी का नेतृत्व एसआई रमेश कुमार, एन.सी.सी. लडक़ों की टुकड़ी का नेतृत्व सीनियर अंडर ऑफिसर लक्ष्य भारद्वाज, एनसीसी लड़कियों की टुकड़ी का नेतृत्व सीनियर अंडर ऑफिसर अन्नया, भारत स्काउट टुकड़ी का नेतृत्व गॉड ब्लैस पब्लिक स्कूल लीडर अभिषक पाल, भारत स्काउट गाईड लड़कियों की टुकड़ी का नेतृत्व गाईड लीडर कुमारी पायल, प्रजातंत्र के प्रहरी टुकड़ी का नेतृत्व कुमारी हंसिका व गुर्जर कन्या विद्या मंदिर देवधर का बैंड जिसका नेतृत्व कुमारी निष्ठïा करेगी। उन्होंने बताया कि जिला के स्वतंत्रता सेनानियों व युद्ध वीरांगनाओं को सम्मानित किया जाएगा व साथ ही सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को भी सम्मानित किया जाएगा।
उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार ने बताया कि जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर शारीरिक कार्यक्रमों में 14 स्कूलों के विद्यार्थी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खारवन के डीपी मदन लाल के नेतृत्व में मास पीटी एवं डम्बल शो आयोजित करेगें। उन्होंने बताया कि गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर विभिन्न सरकारी विभागों द्वारा सरकार की विकासात्मक जनकल्याणकारी नीतियों व विकास को दर्शाती हुई झांकियां भी अपनी विशेष छटा बिखेरेगीं।
उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में डीएवी पब्लिक स्कूल प्रोफेसर कॉलोनी के विद्यार्थियों द्वारा कारियोग्राफी देश भक्ति नृत्य, सरस्वती पब्लिक स्कूल जगाधरी के विद्यार्थियों द्वारा भिन्न-भिन्न प्रदेशों के नृत्य, जीएनजी कॉलेज की छात्राओं द्वारा गिद्दा नृत्य, नेशनल पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा जय जवान-जय किसान नृत्य, राजकीय कन्या वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय जगाधरी के छात्राओं द्वारा हरियाणवी नृत्य की प्रस्तुति दी जाएगी। मंच का सफल संचालन बालकुंज छछरौली के प्रोबेशन ऑफिसर नेशनल अवार्डी दीपक कुमार मंथन ने किया।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक राजीव देसवाल, एसडीएम जगाधरी सोनू राम, नगराधीश पीयूष गुप्ता, जिला शिक्षा अधिकारी धर्मेन्द्र चौधरी, जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी शिल्पा गुप्ता, जिला सूचना एवं जन सम्पर्क अधिकारी डॉ. मनोज कुमार, जिला रेडक्रॉस समिति के सचिव रणधीर सिंह, जिला बाल कल्याण अधिकारी सुखविंदर सिंह सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।