किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की सेहत में सुधार

12

एडिट – सोहन पोरिया
आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की सेहत में सुधार हुआ है। डॉक्टरों ने मेडिकल बुलेटिन जारी करते हुए कहा कि ताजा हवा व धूप में आने के बाद जगजीत सिंह डल्लेवाल की सेहत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है। उन्हें बुधवार को आधुनिक ट्रॉली में शिफ्ट किया गया था।

वहीं, किसान नेता काका सिंह कोटड़ा ने कहा कि 28 जनवरी को खनौरी मोर्चे पर अखंड पाठ शुरू होगा। 30 जनवरी को इसका भोग पड़ेगा। उन्होंने इस दिन किसानों से बड़ी संख्या में मोर्चे पर पहुंचने की अपील की है।

उन्होंने कहा कि किसान मोर्चे की अब तक की कामयाबी वाहेगुरु को समर्पित है। आगे भी उन्हीं के आशीर्वाद से मोर्चा पूर्ण कामयाबी के साथ मुकाम तक पहुंचेगा। किसान नेताओं ने कहा कि डल्लेवाल के आमरण अनशन से केंद्र सरकार पर दबाव पड़ा है और जो सरकार बात करने के लिए तैयार नहीं थी, उसके नुमाइंदे खुद आकर बैठक करने की चिट्ठी देकर गए हैं।

अब वाहेगुरु से यही अरदास है कि वे मोर्चे को इसी तरह मजबूती बख्शें। किसान नेताओं ने कहा कि 30 जनवरी को किसान अधिक से अधिक संख्या में खनौरी मोर्चे पर पहुंचकर किसान मोर्चे की मजबूती एवं डल्लेवाल के बेहतर स्वास्थ्य के लिए होने वाली अरदास में शामिल हों।