सेंट थॉमस स्कूल की दीवार से टकराई कार, 14 साल के निखिल की हुई दर्दनाक मौत, दूसरे की हालत गंभीर

30

यमुनानगर/मोहित वर्मा/सोहन पोरिया
जगाधरी के सेंट सेंट थॉमस के पास रविवार देर रात सड़क हादसे में यूपी के मुरादाबाद के रहने वाले 14 वर्षीय की निखिल की दर्दनाक मौत हो गई और उसके साथ गाडी ड्राईव कर रहा सचिन इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

वहीं हादसे का कारण सड़क में बने गड्डे की वजह से गाडी अनियंत्रित होकर स्कूल की दीवार से टकरा जाना बताया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार यूपी के मुरादाबाद का रहने वाला 14 वर्षीय की निखिल बराड़ा के सिंहपुरा गांव में रहकर साईकल रिपेयर का काम सिख रहा था ओर वह रविवार देर रात सचिन के साथ गाडी में सवार होकर किसी काम से जगाधरी आ रहे थे।

इसी दौरान सड़क में बने गड्डे की वजह से गाडी अनियंत्रित होकर स्कूल की दीवार से जा टकराई ओर निखिल की इस हादसे में मौके पर ही मौत हो गई। वहीं इस हादसे में सचिन गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। फिलहाल जगाधरी सिटी थाना इंचार्ज जसबीर सिंह ने बताया कि हादसे को लेकर रविवार देर रात सुचना मिली थी।

कि सड़क में बने गड्डे की वजह से गाडी अनियंत्रित होकर सेंट थॉमस स्कूल की दीवार से एक गाड़ी टकरा गई है। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल सचिन को तुरंत अस्पताल पहुंचा दिया गया था और 14 वर्षीय निखिल के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्यवाई के लिए भेज दिया गया है। आगामी कार्यवाई जारी है।