नेहरू पार्क के बाहर से बुजूर्ग की दिनदिहाड़े बाइक हुई चोरी

14

यमुनानगर/मोहित वर्मा/सोहन पोरिया
यमुनानगर के मॉडल टाऊन में स्थित नेहरू पार्क के बाहर से दिनदिहाड़े बाईक चोरी का मामला सामने आया है। जहां जगाधरी के बुड़िया चुंगी के पास रहने वाले मनोहर लाल ने रविवार करीब पौने 3 बजे उसने अपनी ब्लैक रंग की स्पलेंडर बाइक को नेहरू पार्क के बाहर खड़ा किया था।

जब वह कुछ देर बाद वह पार्क के अंदर से वापस आया तो उसकी बाइक वहां से गायब मिली। जिसे उसने अपने स्तर पर काफी तलाश किया, लेकिन उसका कुछ भी सुराग पता नहीं चला।

जिसके बाद उसने पुलिस की डायल 112 को कॉल किया जिसके बाद वह मौके पर पहुंचे। डायल 112 पुलिस टीम के कर्मचारियों ने उन्हें सबंधित पुलिस थाने में लिखित शिकायत देने की बात कही है।