नए साल पर वन स्टेप फॉर अदर चेरिटेबल सोसायटी ने वार्ड आठ व दस के सफाई मित्रों को दिए गर्म शॉल

20

यमुनानगर/मोहित वर्मा
स्वच्छ सर्वेक्षण में शहर को अव्वल स्थान पर लाने को लेकर नगर निगम प्रयासरत है। नगर निगम के सफाई कर्मी कड़ाके की सर्दी की परवाह किए बिना अलसुबह ही शहर की सफाई करते है। नए साल के अवसर पर बुधवार को वन स्टेप फार अदर चैरिटेबल सोसायटी द्वारा इन सफाई मित्रों को गर्म शॉल देकर सम्मानित किया गया। संस्था के प्रधान सुशील गर्ग ने पहले वार्ड आठ में सफाई कर रहे सफाई मित्रों को सम्मानित किया। इसके बाद वार्ड 10 के सफाई मित्रों को सम्मानित किया गया।

नगर निगम आयुक्त आयुष सिन्हा के निर्देशों पर शहर को साफ, सुंदर व स्वच्छ बनाने के लिए दो जोन बनाकर नगर निगम क्षेत्र की सफाई की जा रही है। जोन एक में सीएसआई हरजीत सिंह व जोन दो में सीएसआई सुनील दत्त के नेतृत्व में हर वार्ड में सफाई की जाती है। शहर की सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने और स्वच्छ सर्वेक्षण रैंकिंग में बेहतर रैंक लाने के लिए सभी वार्डाें के सफाई निरीक्षक, सफाई मित्र अलसुबह शहर की विभिन्न कॉलोनियों व क्षेत्रों में सफाई करते है।

रात के समय जहां व्यावसायिक क्षेत्रों के कचरा एकत्रित किया जाता है, वहीं सुबह अन्य इलाकों से कचरा कलेक्शन व सफाई का कार्य होता है। जो सभी निगम के सफाई मित्रों के माध्यम से किया जाता है। संस्था के प्रधान सुशील गर्ग ने कहा कि शहर को साफ, स्वच्छ व सुंदर बनाने में सफाई मित्र सराहनीय कार्य कर रहे हैं। इसलिए इनका सम्मान जरूरी है।

सीएसआई हरजीत सिंह व सफाई निरीक्षक प्रदीप दहिया ने शहरवासियों से अपील की कि शहर को सुंदर, स्वच्छ व साफ बनाने और स्वच्छ सर्वेक्षण में अव्वल स्थान पर लाने को नगर निगम का सहयोग करें। खुले में गंदगी न फैलाएं। ठोस कचरा व पॉलिथीन नालों व नालियों में न बहाए। उनके घर के पास आने वाले डोर टू डोर कचरा वाहन में सूखा व गीला कचरा अलग अलग करके दें। शहर को सुंदर बनाने में सभी सहयोग करें।