यमुनानगर/मोहित वर्मा/सोहन पोरिया
बता दें यमुनानगर की शास्त्री कॉलोनी में गली निर्माण में पानी निकासी के पाइप उलटे लगाने और कम गटका डालने पर बीजेपी कार्यकर्ता पवन प्रताप यादव निगम के अधिकारियों पर भड़क गए।
इस दौरान पवन प्रताप यादव ने अधिकारियों और ठेकदार पर भड़कते हुए बताया कि 63 करोड़ की लागत से बनने वाली गली का बीजेपी विधायक ने शिलान्यास किया था।
लेकिन गली निर्माण के दौरान ठेकेदार द्वारा मानकों को ठेंगा दिखाते हुए गटका कम मात्रा में डाला जा रहा है वहीं उन्होंने आरोप लगाते हुए बताया कि पानी निकासी के पाइप भी उलटे लगाए जा रहे हैं। जिससे करोड़ों रुपए को बर्बाद करने का काम किया जा रहा है।
उन्होंने निगम के अधिकारियों और ठेकदार को निशाने पर लेते हुए कहा कि सरकार विकास कार्यों पर लाखों – करोड़ों रुपए खर्च कर रही है। लेकिन निगम के अधिकारी और ठेकदार सरकार को बदनाम करने का काम रहे हैं।बीजेपी कार्यकर्ता पवन प्रताप यादव ने कहा कि मैंने इतिहास में पहली बार पानी निकासी के पाइप उलटे लगते हुए देखे हैं।
अधिकारी ऐसी कौन सी फर्जी डिग्री करके बैठे हैं जो तरह का काम सरेआम हो रहा हैं। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि विभाग के एसडीओ और जेई को इस प्रकार के काम के दौरान मौके पर होना चाहिए, लेकिन वह पता नहीं कहां गायब हैं।
उन्होंने कहा कि ऐसे अधिकारी और ठेकदार पर कार्यवाई होनी चाहिए। वहीं इस दौरान कॉलोनी के अन्य लोगों भी अधिकारियों और ठेकदार की कार्य प्रणाली पर सवाल उठाते हुए नजर आए।