यमुनानगर/मोहित वर्मा
चंद घंटो में नए साल 2025 का आगाज होने वाला है। हर कोई इसे खास बनाना चाहता है। लेकिन कई बार युवा वर्ग नए साल की रात हुडदंगबाजी करते हैं। जिसको लेकर यमुनानगर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है।
बता दें साल 2025 का आगाज होने वाला है। नए साल की रात लोग अनोखे तरीके से जश्न बनाते हैं। लेकिन यह अनोखा तरीका कई बार भारी पड़ जाता है और लोग कायदे कानून तोड़ लेते हैं। ऐसे में यमुनानगर पुलिस पूरी तरह से चौकन्ना हो गई है। जिसको लेकर यमुनानगर के एसपी राजीव देशवाल ने बताया कि नए साल की रात पूरे जिले में 45 पॉइंट्स बनाए गए हैं जहां पर पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे।
उन्होंने कहा कि जिले में एंट्री के लिए 6 जगह पर अलग-अलग जगह नाके भी लगाए गए हैं। हर संदिग्ध व्यक्ति की तलाशी भी ली जाएगी। उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि 32 ERV 24 घंटे शहर की सड़कों पर गस्त करेंगी और कोई भी अप्रिय घटना या हुडदंगबाजी ना हो इसको पूरी तरह से कंट्रोल किया जाएगा।
उन्होंने कहा है कि इसके लिए सभी थाना के प्रभारी की भी ड्यूटी लगाई गई है। राजीव देशवाल ने जानकारी देते हुए कहा कि कोई भी उपद्रवी या हुडदंगबाजी करेगा उसको बख्शा नहीं जाएगा।