वीर बाल दिवस के उपलक्ष्य में संभाषण कार्यक्रम का आयोजन

23

करनाल/सोहन पोरिया
भारत विकास परिषद की श्री राधा कृष्ण शाखा के द्वारा युवा संस्कार के अंतर्गत दशम पातशाही श्री गुरु गोबिंद सिंह जी तथा चारों साहिबज़ादों को समर्पित शहीदी सप्ताह के अंतर्गत राज्य मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मॉडल टाऊन करनाल में वीर बाल दिवस के उपलक्ष्य में संभाषण कार्यक्रम का आयोजन करवाया गया। यह कार्यक्रम प्रांतीय संयोजक( युवा संस्कार) श्रीमती प्रियंका काठपाल के मार्गदर्शन में एवम शाखा अध्यक्ष उमेश तनेजा की अध्यक्षता में सम्पूर्ण हुआ। आज के कार्यक्रम में श्री सुधीर जी, माननीय विभाग संघचालक मुख्य अतिथि व मुख्य वक्ता रहे।

श्रीमती श्रुति जी कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि रहे। कार्यक्रम का प्रारंभ भारतमाता के दीपशिखा से किया गया।कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन शाखा सचिव देवेंद्र रोहिला ने किया। सचिव देवेन्द्र रोहिल्ला ने श्री गुरु गोबिंद सिंह जी तथा चारों साहिबजादों के जीवन, उनकी यात्रा तथा उनकी शहादत के बारे में विस्तार से जानकारी दी। वीर बाल दिवस विद्यार्थियों ने भी अपने श्रद्धा सुमन प्रस्तुत किए। आकांक्षा, अंजली, रिया, तेजस्वी, सोनाली, तमानप्रीत, राखी, वंशिका, नितिशा, वेदिता, श्रुति, कासवी, दीक्षा, मानवी, बिंदु, ज्योति, संगिनी, शिवानी, हर्षिमरत, आंशिका, श्रुति, पलक, रमनप्रीत आदि बच्चों ने कविता, शबद, गीत , उद्बोधन प्रस्तुत किए और वीर बाल दिवस का महत्व प्रकट किया। प्रांतीय युवा संस्कार संयोजिका श्रीमती प्रियंका कठपाल ने छात्र छात्राओं को मातृ- पितृ आज्ञा पालन, गुरु आज्ञा पालन,चरित्र निर्माण, राष्ट्र प्रेम के बारे में बताया।

शाखा अध्यक्ष उमेश तनेजा ने कहा की यही सही समय है जब बच्चे अपने जीवन के लिए तैयार होते है। इस समय किए गए एक कामों की अनुपालन से भविष्य सुखद बनता है। विद्यालय प्राचार्य सुनील कुमार जी व मौलिक विद्यालय प्रभारी श्री रामेश्वर जी भारत विकास परिषद का आभार प्रकट किया और सम्मानित अतिथियों का भी धन्यवाद किया। शाखा उपाध्यक्ष सेवा श्री प्रमोद नागपाल, श्री दलबीर सिंह प्राचार्य राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गगसीना करनाल, श्रीमति मीनू सिंगला जी ने भी कार्यकम में सहयोग किया। सम्मानित मुख्य अतिथि महोदय व शाखा सदस्यों ने प्रतिभागी बच्चों की प्रशस्ति पत्र प्रदान किए। विद्यालय स्टाफ में श्री अमित जी, अंग्रेजी अध्यापक, श्रीमती शिवाली, श्रीमती ललिता, श्रीमती संगीता, श्रीमती कुसुम, श्रीमती निशा, श्रीमती पूजा , बीएड प्रशिक्षु अध्यापक, प्राथमिक विद्यालय के अध्यापक भी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे।