यमुनानगर/सोहन पोरिया
यमुनानगर के रादौर क्षेत्र के गांव खेड़ी लक्खा सिंह में हुई गैंगवार की जिम्मेदारी लॉरेंस ग्रुप के नोनी राणा ने ली है। घटना के बाद नोनी राणा के नाम से एक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसमें नोनी का कहना है कि घटना की जिम्मेदारी मैं और मेरे भाई रोहित गोदारा, गोल्डी बराड़ लेते हैं। उधर, पुलिस ने भी इस मामले की जांच शुरू कर दी है।
हालांकि, पुलिस अभी तक इस मामले में खुलकर कुछ नहीं बोल रही है। वहीं, शुक्रवार को इस पूरे मामले में नया मोड आया है। घटना के बाद गैंगस्टर काला राणा के भाई नोनी राणा के नाम से सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हुई है जिसमें लिखा है जय बजरंग बली राम राम सभी भाइयों को, मैं नाेनी राणा आज यमुनानगर में लक्खा सिंह खेड़ी में हुई हत्या की जिम्मेदारी मैं और मेरे भाई रोहित गोदारा गोल्डी बराड़ लेते हैं।
यह हमारे काम में दखलअंदाजी कर रहे थे। मैंने इसको पहले फोन कर समझाया भी था पर उनकी समझ में नहीं आई। जो हमारे दुश्मन के साथ बैठेगा वो सब मरेंगे और जो इनमें बचा है वो दुनिया के किसी भी कोने में चले जाए उसे मरना पड़ेगा। इंतजार करें नजारा फिर देखने लायक होगा। इस पोस्ट को लारेंस बिश्नोई ग्रुप और काला राणा को भी हैज टैग किया गया है। पोस्ट वायरल होने के बाद पूरे खलबली मच गई है। पुलिस ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है। हालांकि, पुलिस अफसर इस संबंध में कुछ स्पष्ट नहीं बता रहे हैं। सूत्रों का दावा है कि साइबर क्राइम थाना पुलिस पोस्ट की जांच कर रही है।
बीते वीरवार रादौर के खेड़ी लक्खा सिंह में जिम के बाहर पंकज मलिक, वीरेंद्र राणा और अर्जुन राणा पर पांच युवकों ने फायरिंग की थी। हमलावरों ने 80 राउंड से अधिक राउंड गोली चलाकर पूरे क्षेत्र में दहशत फैला दी थी। वारदात में पंकज और वीरेंद्र की मौत हो गई थी। जबकि, एक अर्जुन गंभीर रूप से घायल हो गया था। वारदात के बाद पूरे प्रदेश में खलबली मच गई थी। घटना के बाद से ही इस पूरी वारदात को शराब की ठेकेदारी को लेकर हुई गैंगवार माना जा रहा था। पुलिस ने भी गैंगवार होने की बात स्वीकार की थी। विदेश में बैठे कुछ लोगों के इशारे पर वारदात हुई है। अभी ज्यादा कुछ नहीं बता सकते। जैसे-जैसे तफ्तीश आगे बढ़ेगी तो सूचना दी जाएगी। पोस्ट की भी जांच कराई जा रही है।