करनाल/मोहित वर्मा
समाजसेवी और प्रदेश के जाने माने छाती रोग विशेषज्ञ डा.नैत्रपाल ने कहा है कि युवा पीढ़ी को नशे से बचाने के लिए खेलों की तरफ ले जाना जरूरी हैं। उन्होंने कहा कि दंगल परंपरा को आगे ले जाने के लिए समाज के प्रबुद्ध बर्ग को आने चाहिए। उन्होंने कहा कि वह खेलों को आग बढ़ाने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं।
कुश्ती जैसे खेलों को प्रोत्साहन जरूरी है। वह करनाल के सैक्टर 12 में आयोजित कुश्ती प्रतियागिता में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि जो भी दंगल का बिजेता बनेगा वह उसे अपने अस्पताल की तरफ टाटा पंच का इनाम देंगे। समापन समारोह में उन्होंने अपने हाथों से विजेता को टाटा पंच गाड़ी की चाबी दी। नशा मुक्ति अभियान के तहत चौथा विराट दंगल का आयोजन किया गया।
जिसमें करनाल तथा आसपास के पहलवानों ने भाग लिया। इस दंगल का आयोजन मोनू पहलवान ने किया। कई राउंड में प्रतियोगिता हुई। मुकाबले काफी रोचक रहे। कार्यक्रम में पहुंचने पर मोनू पहलवान औश्र उनके साथियों ने डज्ञ. नैत्रपाल का स्वागत किया। उन्हें पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि डा. नैत्रपाल ग्रामीण परिवेश से हैं। इस लिए वह ग्रामीण खेलों को महत्व देते हैं।
इस दंगल में दर्जनों पहलवानों ने भाग लिया। यहां उल्लेखनीय है कि डा. नैत्रपाल शहर में होने वाले सामाजिक धार्मिक और खेलों से संबंधित आयोजनों में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते हैं।