बिलासपुर/यमुनानगर
एसडीएम बिलासपुर जसपाल सिंह गिल ने बताया कि हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार समाधान शिविर में संबंधित अधिकारियों द्वारा आमजन की समस्याएं सुनी जा रही हैं। इसी कड़ी में सोमवार को लघु सचिवालय बिलासपुर के सभागार में आयोजित समाधान शिविर में परिवार पहचान पत्र व बुढ़ापा पेंशन आदि से संबंधित 3 शिकायतें आईं जिनका मौके पर ही समाधान कर दिया गया।
उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार उपमंडल स्तर पर आयोजित किए जा रहे है। समाधान शिविर लोगों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जा रहा हैं। स्थानीय प्रशासन प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को लागू करने व आमजन की समस्याओं के समाधान के लिए प्रतिबद्ध है।
समाधान शिविर में नायब तहसीलदार दलजीत सिंह, पशुपालन विभाग के एसडीओ सतबीर सिंह, उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम से एसडीओ राजकुमार सैनी, महिला बाल विकास एवं परियोजना अधिकारी रेणु वाला, लिपिक मनकीत, नागरिक संसाधन सूचना विभाग से विनोद कुमार सहित अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।