जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक 25 दिसम्बर को

23

यमुनानगर/मोहित वर्मा
उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार ने बताया कि हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, अनुसूचित जातियां एवं पिछड़े वर्ग कल्याण और अंत्योदय, सत्कार,वास्तुकला मंत्री कृष्ण कुमार बेदी की अध्यक्षता में जिला लोक सम्पर्क एवं कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक 19 दिसम्बर 2024 को होनी निश्चित हुई थी जो किन्ही अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दी गई थी।

वह बैठक अब 25 दिसम्बर 2024 को प्रातः:11 बजे जिला सचिवालय के सभागार कमरा नंबर 203 में होगी। जिला के सभी विभागाध्यक्ष बैठक में भाग लेना सुनिश्चित करें। बैठक में जिला लोक सम्पर्क एवं कष्ट निवारण समिति के सभी गैर सरकारी सदस्यों को भी आमंत्रित किया गया है।