करनाल/सोहन पोरिया
1 दिसंबर की शाम को सै0-04 करनाल के पास एक राहगिर से मोटरसाईकिल सवार दो बदमाशों द्वारा मोबाईल छिनने की वारदात को अंजाम दिया गया था, जिसके संबंध में थाना शहर करनाल में मुकदमा दर्ज किया गया था।
मामले की जांच करते हुए सी.आई.ए-01 की टीम द्वारा दिनांक 17.12.2024 को कैथल नहर पूल के पास करनाल से दो आरोपियों कुलविन्द्र पुत्र बलविन्द्र सिंह वासी गुरूनानक पूरा, करनाल और 2. रोहित पुत्र बलविन्द्र सिंह वासी गली नं0-04 गांधी नगर, करनाल को गिरफ्तार किया गया।
इन्चार्ज सीआईए-01 उप निरीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि पूछताछ के आधार पर आरोपियों के कब्जे से वारदात में छिना गया मोबाईल फोन व वारदात में प्रयोग की गई मोटरसाईकिल बरामद की गई। दोनों आरोपियों को अदालत के सामने पेशकर अदालत के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।