अवैध देशी पिस्तौल 315 बोर के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

83

करनाल/सोहन पोरिया
शनिवार देर शाम को जिला पुलिस की क्राइम यूनिट CIA -1 टीम द्वारा मुख्य सिपाही अमित कुमार की अध्यक्षता में प्राप्त सूचना के आधार पर छापामारी करके सेक्टर- 06 ग्रीन बेल्ट, करनाल से आरोपी विजय उर्फ मोगली पुत्र राजबीर सिंह निवासी गांव बरौदा, सोनीपत को गिरफ्तार किया गया।

जिसके कब्जे से 01 अवैध देशी पिस्तौल 315 बोर व 1 रौंद बरामद हुआ, जिसपर उसके खिलाफ थाना सेक्टर 32-33 करनाल में शस्त्र अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया।

इस संबंध में इंचार्ज CIA-01 उप निरीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि उनकी टीम द्वारा उक्त आरोपी से पूछताछ के आधार पर उसे हथियार उपलब्ध करवाने वाले आरोपी गुलशन पुत्र कश्मीर वासी बरौदा, सोनीपत को भी पश्चिमी यमुना बाईपास के नजदीक से गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों आरोपियों को माननीय अदालत के सामने पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।