EDITED BY : SOHAN PORIYA
शुक्रवार को निलोखेड़ी चौंकी प्रभारी संदीप सिंह ने प्राप्त सुचना के आधार पर अपनी टीम के साथ अनाज मंडी गेट के पास निलोखेड़ी में नाकाबंदी करके नशा तस्करी के आरोप में आरोपी दलजीत सिंह पुत्र तीर्थ सिंह वासी वार्ड नं0-07, स्टेशन एरिया, निलोखेड़ी को काबू किया। पुलिस टीम द्वारा उसके कब्जे से नशे की खेप में 733 ग्राम चुरापोस्त बरामद की गई। जिसपर उसके खिलाफ थाना बुटाना में नशा तस्करी का मामला दर्ज किया गया।
चौंकी प्रभारी संदीप सिंह ने बताया कि स्वयं भी नशा करने का आदि है और पैसे कमाने के लिए नशा बेचता भी है। पूछताछ पर आरोपी ने खुलासा किया कि उसने यह नशे की खेप निलोखेड़ी में ही एक ट्रक चालक से खरीदी थी। उन्होंने कहा कि उक्त ट्रक चालक को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा और आरोपी को अदालत के सामने पेशकर अदालत के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।