ऐतिहासिक गांव लखनौर साहिब में 22 नवंबर को होगा महान गुरमत समागम : भूपिंदर सिंह

असंध/सोहन पोरिया
हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमैंट कमेटी द्वारा माता गुजर कौर जी की 400 साला जन्म शताबदी बड़े ही श्रद्धाभाव से मनाई जाएगी। शताबदी को समर्पित एक महान गुरमत समागम माता गुजर कौर जी के मायके गांव में सुशोभित गुरुद्वारा श्री लखनौर पातशाही दसवीं में 22 नवंबर को करवाया जाएगा।

यह जानकारी हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमैंट कमेटी के प्रधान जत्थेदार भूपिंदर सिंह असंध ने दी। बातचीत करते हुए उन्होंने बताया कि गांव लखनौर साहिब माता गुजर कौर का मायका है और दशमेश पिता श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज का नानका। जिला अंबाला के इस ऐतिहासिक गांव में गुरुद्वारा श्री लखनौर साहिब पातशाही दसवीं सुशोभित है, जहां हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमैंट कमेटी द्वारा २२ नवंबर को माता गुजर कौर की 400 साला जन्म शताबदी समागम करवाया जाएगा।

उन्होंने बताया कि समागम में श्री दरबार साहिब श्री अमृतसर से हजूरी रागी जत्थे, धर्म प्रचार का ढाडी जत्था व अन्य पंथ प्रसिद्ध जत्थे संगत को गुरु इतिहास से जोड़ेगें। उन्होंने बताया कि हरियाणा कमेटी द्वारा गुरु साहिबान के ऐतिहासिक दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाए जा रहे हैं। अभी पिछले सप्ताह ही गुरु नानक देव जी महाराज का प्रकाश पर्व बड़े ही उत्साह एवं श्रद्धाभाव से मनाया गया है।

गुरुद्वारा साहिब पातशाही पहली व दसवीं कपाल मोचन बिलासपुर, ऐतिहासिक गुरुद्वारा साहिब पातशाही पहली व छठी कुरुक्षेत्र, गुरुद्वारा मंजी साहिब अंबाला शहर, गुरुद्वारा मंजी साहिब करनाल, गुरुद्वारा मंजी साहिब पिंजौर सहित अन्य गुरुद्वारा साहिबान में श्री गुरु नानक देव जी महाराज के प्रकाश पर्व पर महान गुरमत समागम करवाए गए हैं। इन समागमों में पंथ के प्रसिद्ध रागी, ढाडी व कविशरी जत्थों ने संगत को गुरु इतिहास से जोड़ा। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमैंट कमेटी द्वारा ऐतिहासिक पर्व बड़े ही श्रद्धा से मनाए जाएंगें। इस मौके पर उनके साथ पीए बलजीत सिंह भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *