करनाल/सोहन पोरिया
पुलिस अधीक्षक करनाल के निर्देशानुसार उतर प्रदेश सीमा पर अपराधिक गतिविधियों पर रोक लगा अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए जिला पुलिस की मंगलौरा पुलिस चौंकी टीम द्वारा नाकाबंदी कर वाहनों की चैकिंग की जा रही थी, उसी दौरान दो मोटरसाइकिल सवार जो यु.पी. की ओर से आ रहे थे सामने पुलिस की नाकाबंदी देखकर वापीस मुड़कर भागने का प्रयास करने लगे, लेकिन पुलिस टीम ने अपनी मुस्तैदी का परिचय देते हुए दोनों को धर दबोचा।
चौंकी प्रभारी रोहताश सिंह ने बताया कि दोनों आरोपियों भाग सिंह पुत्र सुखविन्द्र सिंह वासी गांव सौंकड़ा और 2. बलिहार सिंह पुत्र मोहर सिंह वासी गांव बौड़शाम, करनाल के कब्जे से 14 ग्राम स्मैक बरामद हुई, जिसपर उनके खिलाफ थाना मधुबन में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। पूछताछ पर आरोपियों ने बताया कि वे नशे की इस खेप को युपी से लेकर आए थे व जांच के दौरान सामने आया कि आरोपी बलिहार के खिलाफ पहले भी कुरूक्षेत्र में नशा तस्करी का मामला दर्ज है। मंगलवार को दोनों आरोपियों को अदालत के सामने पेशकर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।