करनाल में पुलिस और काका गैंग के बदमाशों में हुई मुठभेड़

115

BY : HARYANA 24 NEWS NETWORK
करनाल में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है। पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान 3 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। जानकारी अनुसार ये तीनों बदमाश काका गैंग के बताए जा रहे हैं। ये बदमाश फायरिंग कर फिरौती मांगने का काम करते थे। पुलिस ने बदमाशों के पास से 2 पिस्तौल और एक बाइक बरामद की है।

मिली जानकारी के अनुसार यह मुठभेड़ कैमला-गढ़ी मुल्तान रोड पर हुई है। शनिवार सुबह करीब 3 बजे सीआईए कुरुक्षेत्र को तीन अपराधियों के मौजूद होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और टीम के साथ तुरंत मौके पर पहुंच गई। इसी बीच एक बाइक पर तीन युवक आते दिखाई दिए। पुलिस ने तीनों को रुकने का इशारा किया तो वो रुकने की बजाय पुलिस को देखकर भागने लगे। पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जिसके बाद पुलिस को भी जवाबी कार्रवाई करते हुए बदमाशों पर फायरिंग करनी पड़ी। इस दौरान दो बदमाशों के पैर में गोली लगी और बाइक जमीन पर गिर गई। इसके बाद पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि मुठभेड़ के दौरान हिसार निवासी संदीप और फरीदाबाद निवासी एक बदमाश को गोली लगी है। तीसरे बदमाश की पहचान भिवानी निवासी रीतिक के रूप में हुई है। इनमें से 2 बदमाशों के पास हथियार थे, तीसरे के पास कोई हथियार नहीं था।

सीआईए प्रभारी मोहन लाल का कहना है कि तीनों शूटर काका राणा गैंग से जुड़े हुए हैं। इन्होंने अलग-अलग जगहों पर फायरिंग कर एक-एक करोड़ रुपये की फिरौती मांगी थी। 23 अक्टूबर को इनमें से एक बदमाश ने कुरुक्षेत्र में वर्ल्ड वाइड इमीग्रेशन सेंटर पर फायिरंग की थी। इसके अलावा 28 अक्टूबर को पिपली की अनाज मंडी में एक व्यापारी की दुकान पर फायरिंग करने के मामले में भी इन बदमाशों का हाथ था। वहीं घरौंडा में एक मोबाइल शोरूम पर काका गैंग के शूटर्स ने फायरिंग की थी। पुलिस इन तीनों मामलों की जांच कर रही थी और बदमाशों की तलाश कर रही थी।

पुलिस का कहना है कि काका राणा विदेश में बैठकर भारत में अपना गैंग चला रहा है। वह व्यापारियों को फिरौती के लिए फोन करता है और फिर उन्हें जान से मारने की धमकी देता है। इस गैंग के कई शूटर्स को पहले भी अरेस्ट किया जा चुका है।