HARYANA 24 NEWS NETWORK / DIGITAL DESK
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा है कि हमारे प्रदेश में डीएपी खाद की कोई कमी नहीं है। गेहूं बिजाई सीजन के दौरान डीएपी खाद की कमी अब बड़ा मुद्दा बन गया है। विपक्ष सरकार को घेरने में लगा है। प्रदेशभर में डीएपी की मांग अधिक है और इसके मुकाबले इसकी आपूर्ति कम है। इसपर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का कहना है कि प्रदेश में डीएपी खाद की कोई कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि राज्य में डीएपी की उतनी मात्रा पहुंच चुकी है, जितनी बीते वर्ष हमारे पास थी। खाद आने में थोड़ा समय लग रहा है। क्योंकि खाद को बाहर से इंपोर्ट करना पड़ता है। यूक्रेन और रशिया युद्ध के कारण स्टॉक पहुंचने में भले ही समय लग रहा है, लेकिन प्रदेश के किसानों को खाद की कमी नहीं होने दी जाएगी।